Weather Today: दिल्ली-यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बादलों का डेरा, जानें आज कहां-कहां बारिश के आसार

IMD Rainfall: स्काईमेट के मुताबिक, आज दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश संभव है.

Advertisement
Weather Update (File Photo) Weather Update (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

Weather Update Today, April 29: मई की शुरुआत होने वाली है लेकिन उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. यूं तो अप्रैल के आखिरी दिन और मई की शुरुआत में चिलचिलाती गर्मी होती है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अप्रैल के आखिरी दिनों में मौसम सुहावना बना हुआ है और मई की शुरुआती दिनों में भी राहत के आसार हैं. आइये जानते हैं, आज कैसा रहेगा देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली में मौसम सुहावना

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यानी 29 अप्रैल को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि तापमान में बदलाव की उम्मीद नहीं है. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान कम हो सकता है और गर्मी से राहत बनी रहेगी.

यूपी में आंधी-बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं कल (शुक्रवार) के मुकाबले तापमान में भी कुछ राहत मिलेगी. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. 

UP weather update

इन इलाकों में भी बारिश का अनुमान

Advertisement

देश के अन्य इलाकों की बात करें तो मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश संभव है.

सिक्किम, ओडिशा और रायलसीमा में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तरी छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement