देश भर में फरवरी महीने में ही मौसम तेजी से बदला है. कई राज्यों में गुलाबी ठंड की जगह गर्मी का एहसास होने लगा है. फरवरी में ही सूरज की तपिश ने परेशान करना शुरू कर दिया है. पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार समय से पहले ही लू की शुरुआत हो सकती है. इसका सबसे ज्यादा असर फसलों पर देखने को मिल सकता है. 35 डिग्री से ऊपर तापमान जाने पर गेहूं की फसल को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
दिल्ली और लखनऊ के मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है. वहीं, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. चंडीगढ़ की बात करें तो 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है.
इन राज्यों में 35 डिग्री के पार जा सकता है तापमान
मौसम विभाग के ट्वीट के मुताबिक तेलंगाना, आतंरिक आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के आसपास रह सकता है. बता दें उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है.
24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. असम, जम्मू, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.
वहीं, पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है.
aajtak.in