पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विनेश फोगाट के गांव पहुंचे थे. वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूक गई हैं. उन्होंने मंगलवार को गोल्ड राउंड के लिए क्वालिफाई किया था. वह 50 किलोग्राम सेट में खेल रही थीं. उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा आया और इसलिए वह खेल से डिस्क्वालिफाई हो गईं. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इसका मजबूती से विरोध करना चाहिए था.
भगवंत मान ने कहा कि विज्ञापन में कहते हैं कि मोदी जी ने वॉर रुकवा दी, तो उन्होंने इसे क्यों नहीं रुकवाया, जहां हमारी बेटी के साथ बेइंसाफी हो गई. क्या रात-रात को उठकर विनेश अपना वजन खुद करेगी, या ये काम तो कोच का है. सुबह मैच से पहले क्या करना है, क्या खाना है, रात को क्या खाकर सोना है, ये सब तो उसके फिजियोथेरेपिस्ट का काम है. भारतीय कुश्ती संघ को इसका विरोध करना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने पर हेमा मालिनी ने समझाया 100 ग्राम वेट का मतलब
'गोल्ड मेडल घर आता-आता रह गया'
भगवंत मान ने कहा कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की चीफ वहां बैठी हैं, उन्होंने क्या किया, कुछ अर्जी तो दे देते. थोड़ा परिवार को मरहम लग जाती. बस बता दिया कि हम डिस्क्वालिफाई हो चुके हैं जी. सीएम मान ने कहा कि उनके कोच को जरूर दुख हुआ होगा कि उनकी स्टूडेंट गोल्ड मेडल से चूक गई. गोल्ड मेडल घर पर आता-आता रह गया.
कहते हैं यूक्रेन में वॉर रुकवा दिया, फिर इसे क्यों नहीं रुकवाया?
एक सवाल के जवाब में कि क्या भारत को इसका विरोध करना चाहिए था, भगवंत मान ने कहा कि बिल्कुल इसका मजबूती से विरोध करना चाहिए था. अब क्या करेंगे. विरोध तो पहले करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि विज्ञापन में बोलते हैं कि मोदी जी ने यूक्रेन के युद्ध रुकवा दिया. इसे क्यों नहीं रुकवाया, जहां हमारी लड़की के साथ बेइंसाफी हुई.
यह भी पढ़ें: 'आप भारतवारियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं', विनेश फोगाट को लेकर बोले CM योगी
भगवंत मान ने किसी साजिश से इनकार किया
भगवंत मान ने जिम्मेदारी तय करने को लेकर कहा कि कुश्ती संघ में किसकी जिम्मेदारी थी पहले. हमारी लड़कियां क्यों अपने मेडल को गंगा में बहाने चली गई थी. किसी की जिम्मेदारी तय की किसी ने? ये छोटे से गांव से उठकर लड़की ओलंपिक खेल रही है. क्या समझते हैं ये हमको. हमारे बच्चे मेडल ले रहे हैं. ये चाहते नहीं हैं क्या कि हमारे बच्चे इनमें कामयाब हो जाएं. उन्होंने किसी भी साजिश से इनकार किया है. साजिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा.
aajtak.in