वाराणसी: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव का हार्टअटैक से निधन

श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष पोषणीयता के मुद्दे पर पूरी बहस कर चुके हैं. अब 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था, जिसमें मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की अहम भूमिका होती.

Advertisement
अभय नाथ यादव मुस्लिम पक्ष की तरफ से अधिवक्ता थे. अभय नाथ यादव मुस्लिम पक्ष की तरफ से अधिवक्ता थे.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:05 AM IST

वाराणसी से बड़ी खबर है. यहां श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव का निधन हो गया है. यादव को देर रात हार्ट अटैक आया. उसके बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बताते चलें कि श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष पोषणीयता के मुद्दे पर पूरी बहस कर चुके हैं. अब 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था, जिसमें मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की अहम भूमिका होती.

Advertisement

हिंदू पक्ष से हरिशंकर जैन पक्ष रख रहे

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष से हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन पक्ष रख रहे हैं. हिंदू पक्ष अपनी दलील और मुस्लिम पक्ष से वकील अभय नाथ यादव भी दावे के बिंदुओं पर बहस पूरी कर चुके हैं. इस मामले की वाराणसी में जिला जज एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई चल रही है.

सुप्रीम कोर्ट में अक्टूबर में होगी सुनवाई

वहीं, इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर महीने के अगले हफ्ते में सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा था कि अभी उस मामले में निचली अदालत में सुनवाई चल रही है, इसलिए इस पर हम अभी सुनवाई नहीं करेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.

यह है मामला

दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वजूखाने में एक संरचना मिली है, जिसको लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि ये शिवलिंग है तो मुस्लिम पक्ष कह रहा है कि यह फव्वारा है. इस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी जिला कोर्ट में चल रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement