Vande Bharat Train List: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, वजह यह है कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में सफर करता है. मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ अब देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगी है. वर्तमान समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 14 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिसमें सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में चलाई गई थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेज स्पीड से कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत स्पीड क्या है और यह ट्रेने अपने निर्धारित गंतव्य को कितनी देर में पूरा कर लेती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत स्पीड क्या है और यह ट्रेन कितने समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाती है.
> वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22435/22436 वंदे भारत एक्सप्रेस अपने 759 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तय करती है. अगर हम स्टैंड की औषधि स्पीड की बात करें तो यह से 94.8 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में दौड़ती है.
> हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 20171/20172 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 702 किलोमीटर की दूरी 95.89 किलोमीटर प्रति घंटे की औषधि स्पीड से साढे 7 घंटे में तय करती है.
> कोयंबटूर से चेन्नई के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 20643/ 20644 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 497 किलोमीटर का सफर 5 घंटे 50 मिनट में पूरा करती है और इसकी औसत स्पीड 90.36 किलोमीटर प्रति घंटे है.
> विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 20833/ 20834 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 84.21 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत स्पीड से चलती है और और साढ़े 8 घंटे में 699 किलोमीटर का सफर तय करती है.
> नई दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22447/22448 वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे 15 मिनट में 437 किलोमीटर का सफर तय करती है.उस ट्रेन की औसत स्पीड 84.85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
> मुंबई से गांधीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20901/ 20902 वंदे भारत एक्सप्रेस 83.87 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है और 520 किलोमीटर का अपना सफर 6 घंटे 20 मिनट में तय करती है.
> हाल ही में शुरू की गई अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20977 / 20978 वंदे भारत एक्सप्रेस 428 किलोमीटर का सफर 5 घंटे 15 मिनट में तय करती है. इस ट्रेन की औसत स्पीड 83.1 किलोमीटर प्रति घंटे है.
> मां वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22439/ 22440 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 81.87 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत स्पीड से चलती है और यह ट्रेन 655 किलोमीटर का सफर 8 घंटे में तय करती है.
> तिरुपति से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपना 661 किलोमीटर का सफर 8:30 घंटे में तय करती है और इस ट्रेन की औसत स्पीड 79.63 किलोमीटर प्रति घंटे है.
> बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली भिन्न संख्या 20825/20826 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 413 किलोमीटर का अपना सफर 5 घंटे 30 मिनट में तय करती है और इस ट्रेन की औसत स्पीड 77.92 किलोमीटर प्रति घंटा है.
> न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22301 / 22302 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की औसत स्पीड 76.84 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह ट्रेन 561 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 30 मिनट में तय करती है.
> सोलापुर से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 455 किलोमीटर का अपना सफर 6 घंटे 35 मिनट में तय करती है और इस ट्रेन की औसत स्पीड 77.65 किलोमीटर प्रति घंटे है.
> शिरडी से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की औसत स्पीड 65.96 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह ट्रेन अपना 343 किलोमीटर का सफर 5 घंटे 20 मिनट में तय करती है.
> मैसूर से चेन्नई के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 20607/ 20608 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 560 किलोमीटर का सफर 6:30 घंटे में तय करती है. इस ट्रेन की औसत स्पीड 79.36 किलोमीटर प्रति घंटे है.
उदय गुप्ता