गोरखपुर और लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा

देश में तेजी से वंदे भारत एक्सप्रेस का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है. अब रेलवे गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है. आज इस वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन भी किया गया. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
Vande Bharat Express Train (Representational Image) Vande Bharat Express Train (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

भारतीय रेलवे तेजी से देशभर में वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. एक के बाद एक हर राज्य को वंदे भारत का तोहफा मिल रहा है. कुछ राज्यों में एक से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. इसी कड़ी में अब यूपी में एक और वंदे भारत ट्रेन चलने को तैयार है. ये वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर और लखनऊ के बीच दौड़ेगी. पीएम नरेंद्र मोदी 07 जुलाई को गोरखपुर-लखनभऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. 

Advertisement

आज गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन भी किया गया. सुबह बरसती बूंदों के बीच वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलाया गया. ट्रायल रन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बारिश के बीच वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आ रही है. नीचे देखें वीडियो. 

इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत
ट्रायल रन के दौरान गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:05 पर गोरखपुर से खुली. इसके बाद यह ट्रेन सुबह 6:58 पर बस्ती पहुंची. यहां से 7:00 बजे खुलने के बाद 8 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंची और वहां से 8:15 पर खुलने के बाद 10:20 पर लखनऊ पहुंची.

यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें और वंदे भारत मेट्रो चलाने की भी तैयारी कर रहा है. अगले साल तक देश में तीन तरह की वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी. ये स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें, शताब्दी, राजधानी और लोकल ट्रेनों की जगह लेने के लिए तैयार की जा रही हैं. इन ट्रेनों को चेन्नई में इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में बनाया जा रहा है.

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement