लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी

लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की. यह घटना वाराणसी के आसपास बुधवार रात हुई. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8.15 बजे आरोपी ने पत्थर मारकर ट्रेन के C5 के खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement
वंदे भारत (फाइल फोटो) वंदे भारत (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की. यह घटना वाराणसी के आसपास बुधवार रात हुई. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8.15 बजे आरोपी ने पत्थर मारकर ट्रेन के C5 के खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. इंडियन रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन नंबर 22346 पर पत्थरबाजी की गई है. ट्रेन लखनऊ से पटना जा रही थी. बनारस और काशी के बीच रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर फेंका गया. पत्थरबाजी की घटना रात करीब 20:15 बजे की है. मामला सामने आने के बाद RPF ने कार्रवाई की है.

Advertisement

बनारस एवं काशी के RPF स्टाफ द्वारा घटनास्थल की नाकाबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत आउट पोस्ट काशी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर के द्वारा की जा रही है. लोकल इनपुट जुटाए जा रहे हैं और वंदे भारत में लगे कैमरे को चेक करने की कोशिश की जा रही है. 

पहले भी हुई हैं इस तरह की घटनाएं  

यह पहली बार नहीं है, जब वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है. इससे पहले भी कई शहरों में वंदे भारत पर पत्थर फेंके जा चुके हैं. पिछले दिनों जुलाई में गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) ट्रेन पर अराजकतत्वों ने पत्थर फेंके हैं. इसमें कई खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं. पत्थर लगने से कोच संख्या C1, C3 और एग्जीक्यूटिव कोच की खिड़कियों के शीशे टूटे हैं. अचानक ट्रेन पर हुए पथराव से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मिलेगा प्लेन के सफर का मजा! इनसाइड फोटो में जानें खासियत

इससे पहले गुजरात, बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में जब वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई, तब ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन मामलों में कई राज्यों में संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं अब यूपी में भी ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement