UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रवीर कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा. उनके इस्तीफा देने के बाद आयोग के सीनियर मेंबर ओएन सिंह को अध्यक्ष का कार्यभार दिया गया है. बता दें कि उनका प्रवीर कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इस्तीफा दे दिया.
1982 बैच के IAS
प्रवीर कुमार, 1982 बैच के आईएएस अफसर रहे. इसके बाद उनको दिसंबर 2019 में UPSSSC का अध्यक्ष बनाया गया था. बता दें कि UPSSSC सूबे में समूह ग और घ के पदों पर भर्ती करता है.
जानकारी के मुताबिक, शासन जल्द ही प्रवीर कुमार का इस्तीफा मंजूर करके नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरू करेगा.
संतोष शर्मा