अमेठी: पत्नी और बेटियों के साथ मारे गए दलित टीचर के परिवार को UP सरकार ने दी आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य सूचना निदेशक शिशिर ने बताया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उन्होंने अधिकारियों को परिवार की सुरक्षा और खुशहाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं."

Advertisement
अमेठी हत्याकांड (फाइल फोटो) अमेठी हत्याकांड (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST

उत्तर प्रदेश में अमेठी (Amethi) में एक दलित टीचर सुनील को उसकी पत्नी और दो बेटियों के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब राज्य सरकार ने परिवार की आर्थिक मदद की है . अधिकारियों ने बताया कि राज्य मंत्री राकेश सचान ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये, 33 लाख रुपये का एक और चेक और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान, पांच बीघा जमीन का आवंटन किया है.

Advertisement

राज्य सूचना निदेशक शिशिर ने बताया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उन्होंने अधिकारियों को परिवार की सुरक्षा और खुशहाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं." इसके अलावा, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के साथ सचान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उन्हें सरकार की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया और न्याय दिलाने का वादा किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, उपजिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

क्या है पूरा मामला?

पिछले दिनों अमेठी के अहोरवा भवानी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी 32 वर्षीय पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियों दृष्टि और सुनी (6 और 1 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

हत्या के आरोपी चंदन वर्मा (27) को शुक्रवार रात नोएडा के एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वह दिल्ली भाग रहा था. पुलिस की तरफ से शनिवार सुबह जानकारी मिली कि एनकाउंटर के दौरान चंदन वर्मा के पैर में गोली लग गई है. 

यह भी पढ़ें: 'पूनम से कोई संबंध नहीं था, बच्चों को मारना मेरी गलती', बोला एनकाउंटर में घायल अमेठी कांड का आरोपी चंदन

पूनम की मां ने लगाए चंदन वर्मा पर आरोप 

मृतका पूनम भारती (सुनील की पत्नी) की मां ने बिलख-बिलख कर आरोप लगाए थे- "चंदन वर्मा (हत्या का आरोपी) लगातार बेटी को परेशान कर रहा था. 18 अगस्त को दर्ज कराए मुकदमे के बाद वह बेटी पूनम के साथ-साथ मां, बाप और सुनील को भी धमका रहा था. कहता था कि सुलह कर लो, नहीं तो मैं कुछ भी कर दूंगा. चंदन बेटी की गंदी फोटो भेजता था और ब्लैकमेल कर परेशान करता था." 

मृतक टीचर के पिता का बयान 

सुनील कुमार के पिता रामगोपाल ने कहा कि हत्यारे का भी वही हश्र होना चाहिए जो मेरे परिवार का हुआ है. जिस तरह मेरा बेटा चला गया, उसी तरह उन्हें (हत्यारों को) भी जाना चाहिए. वह मेरे घर का इकलौता कमाने वाला था. फिलहाल, रामगोपाल की शिकायत पर पुलिस ने सुनील, पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियों की हत्या के आरोप में रायबरेली निवासी चंदन वर्मा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेठी कांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनने की कर रहा था कोशिश

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement