घर में घुसा बारिश का पानी, निकालने के चक्कर में हुआ शॉट सर्किट, करंट लगने से 2 की मौत

सोमवार को बेंगलुरु में बिजली के करंट के चलते 12 साल के मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. वे अपने अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने की कोशिश करते समय बिजली की चपेट में आ गए.

Advertisement
घर में हुआ शॉट सर्किट, करंट लगने से 2 की मौत घर में हुआ शॉट सर्किट, करंट लगने से 2 की मौत

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बेंगलुरु में बिजली के करंट के चलते 12 साल के मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. वे अपने अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने की कोशिश करते समय बिजली की चपेट में आ गए. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.
 
माइको लेआउट पुलिस के अनुसार, बीटीएम द्वितीय चरण के पास एनएस पाल्या में मधुवन अपार्टमेंट में रहने वाले 63 साल के मनमोहन कामथ ने सोमवार शाम को अपने घर से पानी निकालने के लिए मोटर चालित पंप का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी. जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जब उन्होंने पंप को सॉकेट से जोड़ा, तो शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे उन्हें करंट लग गया'.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इसके बाद अपार्टमेंट परिसर में काम करने वाले नेपाली व्यक्ति के 12 साल के बेटे दिनेश  की भी करंट लगने से मौत हो गई, जो कामथ के पास खड़ा था. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

स्टेशन हेड ऑफिसर ने पुष्टि की कि दोनों मामलों में अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) दर्ज की जाएगी. अब तक प्री-मानसून बारिश में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले सोमवार को, 35 साल की शशिकला की मौत हो गई थी, जब वह महादेवपुरा पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक कंपनी में झाड़ू लगा रही थी, तभी एक कंपाउंड की दीवार गिर गई और उसके नीचे दबकर उनकी जान चली गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement