कर्नाटक: ट्विटर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, CEO जैक के खिलाफ FIR

कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस शिकायत में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
ट्वीट को लेकर हुआ था विवाद ट्वीट को लेकर हुआ था विवाद

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • बेंगलुरु में ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी के खिलाफ एफआईआर
  • अदालत ने ही पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को कहा

कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस शिकायत में हिन्दू भावनाओं ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

कनाडा के वैंकूवर के रहने वाले शख्स ने ट्विटर पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट डाला था. जिसको लेकर पहले कोर्ट में अपील की गई थी, जिसके बाद अदालत ने ही पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को कहा है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शिकायतकर्ता का कहना है कि ट्विटर पर देवी काली को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया गया था, जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है. ये ट्वीट सितंबर, 2020 में किया गया था जो करीब 40 दिनों तक रहा, हालांकि अब इसे हटा दिया गया है.

एफआईआर सिर्फ जैक डॉर्सी ही नहीं बल्कि ट्विटर इंडिया के तीन अन्य डायरेक्टर्स के खिलाफ भी दर्ज की गई है. अब पुलिस की ओर से इस विवाद में कहा गया है कि वो जल्द ही इस मामले में नोटिस जारी करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement