कॉलेजों में कराया जाए HIV टेस्ट, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब का आदेश

एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने जो डाटा जारी किया है, उसके अनुसार-त्रिपुरा में अब तक 2,459 एचआईवी केस पिछले 20 साल में सामने आए हैं. इनमें 750 महिलाएं और 1709 पुरुष हैं. अब तक 640 लोगों की मौत एचआईवी के कारण राज्य में हुई है. अप्रैल से अक्‍टूबर के बीच 560 लोगों में एचआईवी होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement
Biplob Dev ON HIV Biplob Dev ON HIV

aajtak.in

  • अगरतला ,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • त्रिपुरा में बढ़ रहे बेतहाशा AIDS के मामले
  • त्रिपुरा में बनाए जाएंगे रिहैब सेंटर

CM Biplab Deb deb on HIV: त्रिपुरा (Tripura) के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब ने बुधवार को राज्‍य में HIV को लेकर नया आदेश दिया. मुख्‍यंत्री देव ने राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों से कहा है कि अगर जरूरत हो तो अगरतला शहर में मौजूद जो भी कॉलेज हैं, वहां  HIV की जांच करवाई जाए. दरअसल, मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगरतला में  HIV के मामले बढ़े हैं. कई लोग इंजेक्‍शन से ड्रग ले रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक,  मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब बुधवार को विश्‍व एड्स दिवस के मौके पर प्रग्‍न भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य एड्स नियंत्रण सोसाइटी से जो डाटा मिला है, वह काफी चिंताजनक है. HIV और AIDS के मामले लगातार बढ़े हैं.

Advertisement

If required, do targeted HIV testing in colleges, Tripura CM tells officials

Read @ANI Story | https://t.co/fYri13WXxu#Tripura pic.twitter.com/vnPS9D4D6A

— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2021

देव ने ये भी बताया कि जो मामले बढ़े हैं, वह राजधानी अगरतला के कॉलेज में सामने आ रहे हैं. जिसने हमारी चिंता बढ़ा दी है. आखिर इन कॉलेज में ड्रग कैसे पहुंच रहा है, इस बात की जांच हो चाहिए. सीएम देव ने आगे बताया कि जरूरत पड़ने पर पुलिस को भी इस मामले सहयोग करने के लिए कहा गया है. 

रोजाना 2-3 केस आ रहे हैं सामने 
त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब ने कहा कि जीबीपी हॉस्पिटल में हर दिन दो से तीन HIV पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. जो आने वाले दिनों में हमारे लिए और परेशानी बढ़ा सकता है. एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने जो डाटा जारी किया है. उसके अनुसार त्रिपुरा में अब तक 2,459 एचआईवी के केस पिछले 20 सालों में सामने आए हैं. इनमें 750 महिलाएं और 1709 पुरुष हैं. अब तक 640 लोगों की मौत एचआईवी के कारण त्रिपुरा में हुई है. अप्रैल से अक्‍टूबर के बीच 560 लोगों में एचआईवी होने की पुष्टि हुई है. इस साल जो इंजेक्‍शन  से ड्रग का सेवन करते हैं, उनमें 860 एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. 

Advertisement

किस जिले में कितने केस 

  • नॉर्थ त्रिपुरा- 594 
  • वेस्‍ट त्रिपुरा- 564 
  • धलाई- 408 
  • खोवाई- 188 
  • गोमाती- 183
  • शेपाहिजाला- 137 
  • दक्षिण त्रिपुरा- 109 

रिहैब सेंटर बनेंगे 
बिप्‍लब देब ने कहा कि हमें इस लड़ाई में लोगों के सहयोग की भी जरूरत है. इस दौरान सीएम ने No Place for Drugs, No Place for HIV नारा भी दिया. उन्‍होंने कहा कि हमें इस स्थिति को यहीं रोकने की जरूरत है. इस बारे में राज्‍य के मंत्रियों को भी बताया गया है. आने वाले समय में ड्रग रिहैब सेंटर भी बनाए जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement