'...तो वो बच नहीं पाती', ममता के जख्म पर शुभेन्दु अधिकारी के पिता ने क्या बोला? छिड़ा विवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट पर बीजेपी सांसद शिशिर अधिकारी के बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. टीएमसी ने कहा कि चुनाव आयोग इस तरह की धमकियों पर ध्यान दे.

Advertisement
सीएम ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट सीएम ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुछ दिनों पहले गंभीर चोट लग गई थी. उनकी इस चोट पर शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी के बयान के बाद अब सियासी घमासान शुरू हो गया है. शिशिर अधिकारी ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं उन्हें चोट लग जाती है.

पूर्वी मिदनापुर में एक कार्यक्रम में शिशिर अधिकारी ने कहा, 'भगवान जानें उनके साथ क्या हुआ. उनके माथे से खून बह रहा था. जब भी चुनाव आते हैं उन्हें चोट लग जाती है. बिरुलिया में शुभेंदु ने उनके पैर पर हमला किया था क्या? अगर शुभेंदु ने सही में उन पर हमला किया होता तो वह बच नहीं पाती.'

Advertisement

टीएमसी ने साधा निशाना

तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान के लिए शुभेंदु और शिशिर अधिकारी पर हमला बोला है और पिता और पुत्र पर ममता बनर्जी की चोट का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दोनों पर निशाना साधा.

पोस्ट में टीएमसी ने लिखा, 'जैसे पिता, वैसा पुत्र. नीचता की हद पार करते हुए बीजेपी के सांसद शिशिर अधिकारी ने ममता बनर्जी की चोट का मजाक उड़ाते हुए अपने बेटे का उदाहरण अपनाया. बड़े ही विकृत गर्व के साथ उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे शुभेंदु और उनके साथियों ने वास्तव में बिरुलिया में ममता पर हमला किया होता तो वह बच नहीं पातीं.'

'धमकियों पर ध्यान दे चुनाव आयोग'

टीएमसी ने लिखा, 'अहंकार और क्रूरता का यह घृणित प्रदर्शन 'अधिकारी प्राइवेट लिमिटेड' का प्रतीक है- एक भ्रष्ट परिवार जो ठगी और बर्बरता की नींव पर खड़ा है. डराने-धमकाने की ऐसी हरकतों पर चुनाव आयोग का ध्यान जाना चाहिए. यह बेहद जरूरी है कि वे इस तरह के व्यवहार की निंदा करने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करें.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement