Indian Railways: कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, यहां चेक करें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं लेट

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. फ्लाइट्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है. आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर सुबह 8 बजे के करीब विजिबिलिटी 150 मीटर रही, जिससे उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इससे यात्रियों का हाल-बेहाल है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आज भी कुछ ऐसा ही नजारा है. लोग इस भयंकर ठंड में चाय का सहारा लेकर रात से दिन तक अपनी ट्रेनों के इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Trains flight late due to fog Trains flight late due to fog

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

फरवरी आ गई है लेकिन ठंड और कोहरे से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां सुबह करीब 10 बजे तक सड़कों पर गाड़ियों को चलाने में दिक्कत होती रही. वहीं, दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. आज भी राजधानी में जीरो विजिबिलिटी रही, जिसके चलते ट्रेनों और फ्लाइट्स भारी असर पड़ा.

Advertisement

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. फ्लाइट्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह करीब 8 बजे रनवे पर विजिबिलिटी 150 मीटर रही, जिससे उड़ानें प्रभावित हैं. इससे यात्रियों का हाल-बेहाल है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आज भी कुछ ऐसा ही नजारा है. लोग इस भयंकर ठंड में चाय का सहारा लेकर रात से दिन तक अपनी ट्रेनों के इंतजार कर रहे हैं.

50 से ज्यादा फ्लाइट लेट

आज दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 50 से अधिक उड़ानों में लेट हुईं. आइये जानते हैं, कौन-कौन सी ट्रेनें आज देरी ले चल रही हैं.

दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें लेट

ऐसे चेक करें अपनी गाड़ी का स्टेटस

अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है वो कैंसिल या लेट तो नहीं है. सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं. वहीं, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement