तमिलनाडुः हिंदू संगठन ने पोस्टर में किया अंबेडकर का भगवाकरण, VCK सांसद थिरुमावलवन ने जताई आपत्ति

तमिलनाडु में डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, हिंदू संगठन ने एक पोस्टर शेयर किया है. इमसें अंबेडकर को भगवा शर्ट पहने और माथे पर तिलक लगाए हुए बताया गया है. लेकिन VCK के सांसद थिरुमावलवन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही कहा कि ऐसा करने वाले लोग तुरंत गिरफ्तार किए जाएं.

Advertisement
तमिलनाडु में अंबेडकर के पोस्टर का भगवाकरण कर दिया गया तमिलनाडु में अंबेडकर के पोस्टर का भगवाकरण कर दिया गया

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

तमिलनाडु में संविधान शिल्पी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, तमिलनाडु के हिंदू समर्थक समूह हिंदू मक्कल काची ने एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में अंबेडकर का भगवाकरण किया गया है. इसमें अंबेडकर को भगवा शर्ट पहने और माथे पर तिलक लगाए हुए दिखाया गया है. वहीं विदुथलाई चिरुथिगल काची के नेता और सांसद तोलकाप्पियन थिरुमावलवन ने इस घटना पर निशाना साथा है. उन्होंने यह पोस्टर ट्वीट किया. साथ ही कहा कि ऐसा करने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Advertisement

इस पोस्टर विवाद पर अब प्रदेश की सिसायत गरमा गई है. पोस्टर की निंदा करते हुए थिरुमावलवन ने कहा कि इस पोस्टर के जरिए अंबेडकर का भगवाकरण कर दिया गया है. थिरुमावलवन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंबेडकर को भगवा शर्ट और माथे पर चंदन के साथ चित्रित किया है. ऐसा करने वाले लोगों को  तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

वहीं, आजतक से बात करते हुए हिंदू मक्कल काची के नेता अर्जुन संपत ने कहा कि जागरूकता पैदा करने के लिए बीआर अंबेडकर का भगवाकरण किया गया था. थिरुमावलवन के अपने विचार हैं, लेकिन अंबेडकर भगवा प्रेमी थे, क्योंकि उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था, जिसका प्रतीक भगवा है.

अर्जुन संपत ने कहा कि अंबेडकर ने तिरुवल्लुवर और वल्लालर को गैर-हिंदू के रूप में स्थापित करने की कोशिश की. हमने तिरुमावलवन के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए अंबेडकर का भगवाकरण किया है. 
 

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement