'पिछले जन्म में बुरे कर्म किए हैं तो लड़का होगा...', तमिलनाडु के मंत्री का अजीबोगरीब बयान

मंत्री गांधी ने पिछले जन्म के कर्म को बच्चे के जन्म से जोड़ दिया. मंत्री ने कहा, "कृपया अपने माता-पिता को न भूलें, याद रखें कि उन्होंने आपको शिक्षा प्रदान करने के लिए कितना संघर्ष किया है. यदि आपने अपने पिछले जन्म में बुरे कर्म किए हैं, तो आपको एक लड़का मिलेगा. यदि आपने अपने पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए हैं, तो आपको इस जन्म में एक लड़की मिलेगी."

Advertisement
तमिलनाडुू के हैंडलूम मंत्री आर गांधी (फाइल फोटो) तमिलनाडुू के हैंडलूम मंत्री आर गांधी (फाइल फोटो)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

तमिलनाडु के वालाजाबाथ के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को मुफ्त साइकिल और यूनिफॉर्म बांटे गए. इस दौरान राज्य के हैंडलूम मिनिस्टर आर गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने स्कूल के उन शिक्षकों को सम्मानित किया, जिनकी क्लास के छात्रों का शत-प्रतिशत रिजल्ट आया. मंत्री गांधी ने सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे के मामले में भी सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 

Advertisement

इसके बाद उन्होंने छात्रों से राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों का लाभ उठाने का अनुरोध किया और अपने अभिभाषण के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे वह निशाने पर आ गए हैं.

मंत्री गांधी ने पिछले जन्म के कर्म को बच्चे के जन्म से जोड़ दिया. मंत्री ने कहा, "कृपया अपने माता-पिता को न भूलें, याद रखें कि उन्होंने आपको शिक्षा प्रदान करने के लिए कितना संघर्ष किया है. यदि आपने अपने पिछले जन्म में बुरे कर्म किए हैं, तो आपको एक लड़का मिलेगा. यदि आपने अपने पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए हैं, तो आपको इस जन्म में एक लड़की मिलेगी." 

हालांकि उनका इरादा बेटियों की प्रशंसा करना और यह बताना था कि वे माता-पिता की कितनी अच्छी तरह से देखभाल करती हैं. लेकिन हाल ही में वर्तमान जीवन के कष्टों को पिछले जन्म के कर्मों से जोड़ने के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने वाले 'आध्यात्मिक वक्ता' महाविष्णु की गिरफ्तारी के बीच मंत्री के इस भाषण ने एक अलग विवाद को जन्म दिया है. 

Advertisement

क्या था महाविष्णु का बयान?

बता दें कि महाविष्णु ने चेन्नई के एक स्कूल में शिक्षक दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि अंग्रेजों ने हमारी गुरुकुल पद्धत्ति को धीरे-धीरे खत्म कर दिया. मंत्रों का उच्चारण करने से आग की बारिश होने लगती थी. हमारे पूर्वजों ने ऐसी कई चीजें ग्रंथों में लिखी थी, लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें मिटा दिया. अगर भगवान दयालु होते तो सब बराबर पैदा होते. कोई अमीर, गरीब, क्रिमिनल और हीरो नहीं होता. यह अंतर क्यों है? आपको इस जीवन में जो कुछ मिलता है, वो आपके पिछले जन्मों का कर्म है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement