तमिलनाडुः पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ झगड़ा कर रहे थे युवक, समझाने आए शख्स को पीट-पीटकर मारा

Tamil nadu News in Hindi: तमिलनाडु एक युवक पेट्रोल पंप पर गया था. इस दौरान उसने देखा कि कुछ युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ झगड़ा कर रहे थे.

Advertisement
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • CCTV में कैद हुई पिटाई की घटना
  • फुटेज के आधार पर 3 आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु (Tamil nadu) में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. राज्य के तिरुनेलवेली जिले में लड़ाई को रोकने गए शख्स की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. सोमवार को तिरुनेलवेली में कलाईचेलवन नामक शख्स पेट्रोल पंप पर गया था. 

इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. युवकों का आरोप था कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी पेट्रोल भरने में धांधली कर रहे हैं. जिसके बाद कलाईचेलवन, युवकों और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के बीच बचाव में आए. पहले बहस हुई, फिर युवकों ने कलाईचेलवन को चारों तरफ से घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी. 

Advertisement

भीड़ की पिटाई में कलाईचेलवन की हालात अधमरी हो गई, जिसके बाद उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कलाईचेलवन को मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाकर कर आरोपियों की पहचान कर ली है.

तीन आरोपी पुलिस हिरासत में...
आरोपी की पहचान ऑटो कुमार, बालासुब्रमण्यम, शिवरामन और मनीसराजा के रूप में हुई है. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बालासुब्रमण्यम, ऑटो कुमार, शिवरामन को गिरफ्तार कर लिया है और मनीसराजा की तलाश की जा रही है.

क्या पुराना विवाद है कारण?
पुलिस अधिकारियों ने कहा, कलाईचेलवन की पिटाई में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक आरोपी की तलाश जारी है. एक आरोपी की तलाश में जगह-जगह छानबीन कर रही है. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन लोगों के बीच कोई पुराना विवाद तो नहीं था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement