सुशांत केस में अब ड्रग्स कनेक्शन तलाशेंगे यह तेज तर्रार IPS अफसर

महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखड़े 2004 के आईपीएस अधिकारी हैं. भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी. इनकी काबिलियत की वजह से ही इन्हें बाद में आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • अब सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच करेंगे IPS अफसर
  • महाराष्ट्र के हैं तेज तर्रार अफसर है IPS समीर वानखेड़े

अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले में अब ड्रग्स एंगल भी सामने आ रहा है. सीबीआई एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है लेकिन इसी बीच नशे से जुड़े मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक बेहद तेज तर्रार अफसर को इस मामले में नियुक्त कर दिया है जिसका नाम समीर वानखेड़े है.

महाराष्ट्र  के रहने वाले समीर वानखड़े 2004 के आईपीएस अधिकारी हैं. भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी. इनकी काबिलियत की वजह से ही इन्हें बाद में आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया. 

Advertisement

नशे और ड्रग्स से जुड़े मामलों का इन्हें विशेषज्ञ माना जाता है. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही पिछले दो सालों के अंदर करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और इससे जुड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया. 

इतना ही नहीं समीर वानखेड़े मुंबई में केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय में काम करने से पहले दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.

वानखेड़े एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के बेटे हैं. वो उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक बड़े फिल्म स्टार पर जुर्माना लगाया था क्योंकि अभिनेता का सहायक बैग में अज्ञात सामान ले जा रहा था. एक्टर को घर इसके लिए घर से बुलाया गया था.

समीर वानखेड़े वर्तमान में 6 महीने के लिए अपनी सेवा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में दे रहे हैं. बेहद तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी समीर वानखेड़े अभी महाराष्ट्र और गोवा जोन के जोनल डायरेक्टर हैं. उन्हें कुछ लोग सिंघम भी बुलाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement