सुशांत के पिता केके सिंह ने मनोचिकित्सक सुसैन वॉकर के खिलाफ की शिकायत

सुशांत के पिता केके सिंह ने मनोचिकित्सक सुसेन वॉकर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के सामने शिकायत दर्ज कराई है. सुसेन एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत के बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने की बात कही थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

Advertisement
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो-indiatoday) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो-indiatoday)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में गुत्थी उलझती जा रही है. अब सुशांत के पिता केके सिंह ने मनोचिकित्सक सुसेन वॉकर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के सामने शिकायत दर्ज कराई है. सुसेन एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत के बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने की बात कही थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

बीते दिनों ही सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मनोचिकित्सक सुसेन वॉकर से पूछताछ की थी. सुशांत के पिता केके सिंह का आरोप है कि सुसेन वॉकर ने एमसीआई रेगुलेशन का उल्लंघन किया है. इस रेगुलेशन के अनुसार, मरीज के इलाज की बीमारी और उससे जुड़ी जानकारी को डॉक्टर सार्वजनिक नहीं कर सकता है.

Advertisement

कुछ दिन पहले सुसैन वॉकर ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को बाइपोलर डिसऑर्डर था. सुसैन का कहना था कि यह उनकी जिम्मेदारी थी कि वह सार्वजनिक रूप से सामने आए. इसको लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गईं. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने सवाल उठाया था, जबकि वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने मामला दर्ज कराया था.

वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से कई सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा था कि क्या सुसैन ने एग्जाम दिया था और क्या वह रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ रजिस्टर्ड है? क्या सुसैन ने विदेशी डिग्री के साथ भारत में प्रैक्टिस करने के लिए अनिवार्य आवश्यकताएं पूरी की हैं? अगर ऐसा नहीं तो कार्रवाई की जाए.

वहीं, सुशांत के मेंटल हेल्थ थैरेपिस्ट सुसैन वॉकर मोफात पर बीजेपी नेता आशीष शेलार ने मिस कंडक्ट का आरोप लगाया है. थैरेपिस्ट के खिलाफ उन्होंने ईडी को एक चिट्ठी लिखी है. आशीष शेलार का कहना है कि सुसैन वॉकर ने प्रोफेशनल एथिक्स किसके कहने पर या क्यों तोड़ा, इससे पुलिस जांच प्रभावित होने का डर है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement