कोरोना वायरस के कारण रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को निधन हो गया है. 65 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. सुरेश अंगड़ी चार बार लोकसभा चुनाव में जीत भी हासिल कर चुके थे. साल 2004 से वो लगातार लोकसभा के सांसद थे.
बीजेपी नेता सुरेश अंगड़ी का जन्म 1 जून 1955 को कर्नाटक के बेलगाम में केके कोप्पा गांव में हुआ था. सुरेश अंगड़ी की दो बेटियां हैं. शिक्षा की बात की जाए तो सुरेश अंगड़ी ने लॉ की डिग्री हासिल की है.
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगाम से ही लोकसभा सांसद थे. वह बेलगाम से 4 बार लोकसभा सांसद बने. वह 2004, 2009, 2014 और 2019 में बेलगाम से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.
सुरेश अंगड़ी 1996 में पार्टी की बेलागवी जिला इकाई के उपाध्यक्ष बने. वहीं 2001 में उन्हें जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया और तब तक उस पद पर बने रहे जब तक कि उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित नहीं किया गया. 2004 में बेलागवी (बेलगाम) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वहीं मई 2019 में रेल राज्यमंत्री बनाया गया था.
इलाज के दौरान निधन
कोरोना वायरस के कहर के बीच सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. सुरेश अंगड़ी कोरोना की वजह से मरने वाले कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं. इससे पहले अशोक गस्ती की पिछले दिनों कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. वह राज्यसभा के सांसद थे.
aajtak.in