सुरेंद्रनगर से राजकोट डिविजन में रेलवे ट्रैक को डबल किया जा रहा है. लिहाजा इस रूट पर 14 जून से 21 जून तक रेलवे यातायात प्रभावित होगा. साथ ही सुरेंद्रनगर और राजकोट जंक्शन के बीच आने वाले सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम मंगलवार से शुरू हुआ. इसके चलते इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं, अगले एक सप्ताह तक इस रूट की सभी रेल सेवाएं बाधित रहेंगी.
राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने कहा कि रेलवे ट्रैक को डबल करने का काम शुरू हो गया है, यह 21 जून तक पूरा कर दिया जाएगा. इस सप्ताह जो रेल सेवा बाधित रहेगी, लेकिन यात्रियों को परेशानी न हो, इसके भी प्रबंध किए गए हैं. इस रूट की सभी ट्रेनों की पूरी डिटेल रेलवे की ओर से सार्वजनिक की गई है.
ये ट्रेनें की गईं रद्द
- ट्रेन नं 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 जून से 20 जून तक रद्द
- ट्रेन नं 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 जून से 21 जून तक रद्द
आंशिक रूप से रद्द की गईं ट्रेनें
- ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस को 14 जून से 19 जून तक भावनगर से सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा. यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस को 15 जून से 20 जून तक सुरेन्द्रनगर से भावनगर तक चलाया जाएगा. यह ट्रेन ओखा-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस को 15 जून से 20 जून तक अहमदाबाद से सुरेन्द्रनगर तक चलाया जाएगा. यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन नं 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को 15 जून से 20 जून तक सुरेन्द्रनगर से अहमदाबाद तक चलाया जाएगा. ये ट्रेन सोमनाथ-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
री-शेड्यूल की गई ट्रेन
- ट्रेन नंबर 22969 ओखा-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 16 जून को रिशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन ओखा से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा और 40 मिनट लेट रवाना होगी.
15 जून से 20 जून, 2022 तक लेट होने वाली ट्रेनें
- बुधवार को ट्रेन नं 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट लेट रहेगी
- गुरुवार को ट्रेन नं 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट लेट रहेगी
- शुक्रवार को ट्रेन नं 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट लेट रहेगी
- ट्रेन नं 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस 30 मिनट लेट रहेगी
- ट्रेन नं 15045 गोरखपुर-ओखा 2 घंटा 40 मिनट लेट रहेगी
- ट्रेन नं 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 30 मिनट लेट रहेगी.
- शनिवार को ट्रेन नं 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट लेट रहेगी.
सौरभ वक्तानिया