'मैं फकीर की तरह चुनाव लड़ी और...', सुप्रिया सुले ने शेयर किया लोकसभा चुनाव का एक्सपीरियंस

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने बताया कि कैसे वह 'फकीर' की तरह बारामती लोकसभा चुनाव लड़ीं और अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थीं. उन्होंने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री चेहरे की संभावना को लेकर अहम जानकारी साझा की.

Advertisement
सुप्रिया सुले सुप्रिया सुले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने खुलासा किया कि उन्होंने लोकसभा का चुनाव एक 'फकीर' की तरह लड़ा. वह महाराष्ट्र के बारामती से सांसद चुनी गई हैं, जिनके सामने अजीत पवार ने अपनी पत्नी स्नेत्रा पवार को मैदान में उतार दिया था. सुप्रिया सुले ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर 100 फीसदी नहीं था कि वह जीतेंगी. 

Advertisement

एक न्यूज चैनल से बातचीत में सुप्रिया सुले ने कहा, "मुझे अपने चुनाव पर 100 फीसदी यकीन नहीं था कि मैं जीत पाऊंगी, क्योंकि मैं तमाम मुश्किलों के खिलाफ लड़ रही थी." दरअसल, लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले महाराष्ट्र में सत्ता में बदलाव का खेल देखा गया, जहां पहले एकनाथ शिंदे और फिर अजीत पवार ने अपनी पार्टी में बगावत कर दी थी. शिंदे के नक्शे कदम पर अजीत पवार ने पार्टी के कई विधायकों को तोड़कर बीजेपी गठबंधन में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: 'असली कौन है ये तो पूरा इंडिया जानता है...', शरद पवार पर पक्षपात के आरोपों से सुप्रिया सुले का इनकार

फकीर की तरह लड़ी चुनाव - सुप्रिया सुले

बाद में लंबे वाद-विवाद के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिन्ह और पार्टी की कमान उन्हें सौंप दी. मसलन, अब अजीत पवार एनसीपी के अध्यक्ष हैं और राज्य में असली-नकली होने के दावे चल रहे हैं. इंटरव्यू में सुप्रिया सुले ने इसी विभाजन के संदर्भ में बताया, "मैंने एक फकीर (वैरागी) की तरह लड़ी." सुले ने पवार को हराकर बारामती लोकसभा सीट चौथी बार जीतने का गौरव हासिल किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अरे मांग लेता तो सब दे देती, पार्टी छीनने की...', अजित पवार की बगावत पर बोलीं सुप्रिया सुले

सीएम फेस के ऐलान पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भी नजदीक है और इससे पहले यहां चुनावी दंगल भी शुरू हो गया है. हालांकि, विपक्षी गठबंधन की तरफ से सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया है. इस पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement