सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने वाला है ग्रीष्मकालीन अवकाश, 51 दिनों छुट्टी में हर हफ्ते कौन सी बेंच करेगी सुनवाई?

सुप्रीम कोर्ट में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए सात हफ्तों में 20 बेंच होंगी. यानी एक हफ्ते को छोड़कर हर हफ्ते तीन बेंच सुनवाई करेंगी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. 20 मई से 7 जुलाई तक कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. गर्मियों की इन छुट्टियों के दौरान अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए सात हफ्तों में 20 बेंच होंगी. यानी एक हफ्ते को छोड़कर हर हफ्ते तीन बेंच सुनवाई करेंगी. 17 से 23 जून के बीच सिर्फ दो पीठें बैठेंगी. पहले हफ्ते में 20 मई से 26 मई के बीच जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मित्थल के अलावा

Advertisement

जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस संजय करोल की बेंच और जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच सुनवाई करेगी.

किस हफ्ते में कौन सी बेंच करेगी सुनवाई?

दूसरे हफ्ते में 27 मई से 2 जून के दौरान जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच के अलावा जस्टिस पंकज मित्थल और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच और जस्टिस संजय करोल और जस्टिस अरविंद कुमार की बेंच होगी.

तीसरे हफ्ते में 3 जून से 9 जून के दौरान जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच के अलावा जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस संदीप मेहता को बेंच और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच सुनवाई करेगी.

चौथे हफ्ते में 10 जून से 16 जून के दरम्यान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता को बेंच के साथ जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्न बी वराले की बेंच होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का दिया आदेश

पांचवां हफ्ता 17 जून से 23 जून का होगा. इसमें दो बेंच ही बैठेंगी. इनमें जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच के साथ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस प्रसन्न बी वराले की बेंच होगी.

छठे हफ्ते में 24 जून से 30 जून के दौरान जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच के अलावा जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच सुनवाई करेगी.

अवकाश के सातवें और आखिरी हफ्ते में 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच के अलावा जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस उज्जल भुइयां को बेंच बैठेगी.

यह भी पढ़ें: 'चार्जशीट ऐसी हो कि सिद्ध हो जाए अपराध', सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

इन 20 पीठों में 26 जज अवकाशकालीन पीठ में होंगे. 14 जज दो हफ्ते अलग-अलग पीठों में बैठेंगे. अवकाशकालीन बेंच में अमूमन टॉप पांच सीनियर जज नहीं बैठते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement