इस साल करीब पौने दो महीने की गर्मी की छुट्टियों यानी आंशिक कार्यदिवसों में परंपरा से हटकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत कई सीनियर जज कार्यरत होंगे. अवकाश के पहले हफ्ते में CJI समेत टॉप-5 जजों का बेंच में बैठना संकेत है कि या तो कोई संविधान पीठ बैठेगी या कॉलेजियम हाईकोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश करेगा. परंपरा से अमूमन सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज गर्मी की छुट्टी के आंशिक कार्य दिवसों में कार्यरत नहीं होते हैं.
2025 के आंशिक कार्य दिवसों के पहले हफ्ते में 26 मई से 01 जून के बीच 5 खंडपीठ बैठेंगी. पहली पीठ सीजेआई जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की होगी. फिर दूसरी पीठ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ बैठेगी. इनके अलावा जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीवी संजय कुमार के साथ जस्टिस जेके. माहेश्वरी और जस्टिस अरविंद कुमार और पांचवीं पीठ जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की होगी.
02 मई से 08 मई के बीच जस्टिस संजय करोल और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा के अलावा दूसरी पीठ जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस एसवीएन भट्टी की होगी.
09 जून से 15 जून के बीच तीन पीठ बैठेंगी. एक पीठ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की होगी तो दूसरी पीठ में प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन होंगे. तीसरी पीठ में जस्टिस एस वी एन भट्टी और जस्टिस प्रसन्न भालचंद्र वराले होंगे.
16 जून से 22 जून के बीच जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस मनमोहन की पीठ बैठेगी. दूसरी पीठ में जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस प्रसन्न भालचंद्र वराले होंगे.
23 जून से 29 जून के बीच भी 5 पीठ बैठेंगी. पहली पीठ जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की होगी, तो दूसरी जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस के विनोद चंद्रन की होगी. तीसरी पीठ जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की तो चौथी जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस के.विनोद चंद्रन की होगी. पांचवीं पीठ में जस्टिस पामिदिघंटम श्री नरसिम्हा और जस्टिस आर. महादेवन होंगे.
30 जून से 06 जुलाई बीच 2 पीठ बैठेगी. इनमें जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह होंगे, तो दूसरी बेंच में जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्य बागची बैठेंगे. ग्रीष्मकालीन अंशकालिक कार्य दिवसों में 07 जुलाई से 13 जुलाई के बीच जस्टिस पंकज मित्थल और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ के अलावा जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस आर महादेवन की पीठ बैठेगी. आंशिक न्यायालय कार्य दिवसों के दौरान रजिस्ट्री के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आना होगा. यानी रजिस्ट्री खुली रहेगी.
संजय शर्मा