चुनावों से पहले मतदाता सूची की गहन जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, पारदर्शिता की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई है, जिसमें चुनाव से पूर्व SIR अनिवार्य करने का निर्देश मांगा गया है. याचिकाकर्ता इस प्रक्रिया को चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए जरूरी मानते हैं ताकि अवैध प्रवासी मतदाता सूची से बाहर रहें.

Advertisement
हर चुनाव से पहले मतदाता सूची जांच की सुप्रीम कोर्ट में अपील हर चुनाव से पहले मतदाता सूची जांच की सुप्रीम कोर्ट में अपील

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है. इस याचिका में चुनावों से पूर्व मतदाता सूचियों का SIR अनिवार्य कराने का निर्देश देने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह कदम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक है ताकि केवल भारतीय नागरिक मतदान कर सकें और अवैध प्रवासियों को मतदाताओं की सूची से बाहर रखा जा सके.

Advertisement

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की पीठ में जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉय माल्य बागची के समक्ष वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि यह याचिका बिहार की वोटर लिस्ट से जुड़ी है. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि इस याचिका को 10 जुलाई को सुनवाई के लिए निर्धारित अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ा जाए, क्योंकि उस दिन संबंधित मामलों की सुनवाई होनी है.

कोर्ट ने इस याचिका पर फिलहाल कहा कि याचिकाकर्ता पहले अपनी याचिका में बताए गए दिक्कतों को ठीक करें, उसके बाद रजिस्ट्री इस पर निर्णय लेगी.

यह भी पढ़ें: न आधार, न वोटर कार्ड, न मनरेगा कार्ड मान्य... बिहार वोटर कार्ड जांच में नहीं चल रहे ये डॉक्यूमेंट्स, ये 11 डॉक्यूमेंट खोज रहे BLO

वर्तमान में बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण जारी है, लेकिन विपक्षी दल इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस पर छह से अधिक याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में जमा कर रखी हैं. इन याचिकाओं में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, आरजेडी, पीयूसीएल, कांग्रेस जैसी पार्टियां शामिल हैं, जो SIR को चुनाव प्रक्रिया पर आघात मानती हैं.

Advertisement

SIR लागू करने का उद्देष्य चुनावों की शुद्धता सुनिश्चित करना है ताकि देश की नीति केवल वास्तविक भारतीय नागरिकों द्वारा निर्धारित हो, न कि अवैध विदेशी प्रवासियों द्वारा. इस संवेदनशील मामले में सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई और फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement