CBI के नए बॉस होंगे IPS सुबोध जायसवाल, महाराष्ट्र ATS के रह चुके हैं चीफ

सीबीआई के नए डायरेक्टर की कमान सुबोध जायसवाल को सौंपी गई है. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. सुबोध जायसवाल महाराष्ट्र एटीएस के चीफ रह चुके हैं. वो मुंबई पुलिस कमिश्नर का भी पदभार संभाल चुके है. सुबोध जायसवाल 1985 बैच आईपीएस अफसर हैं.

Advertisement
CBI director Subodh Jaiswal CBI director Subodh Jaiswal

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • मुंबई पुलिस कमिश्नर का भी पदभार संभाल चुके है
  • सुबोध जायसवाल 1985 बैच आईपीएस अफसर हैं

सीबीआई के नए डायरेक्टर की कमान सुबोध जायसवाल को सौंपी गई है. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. सुबोध जायसवाल महाराष्ट्र एटीएस के चीफ रह चुके हैं. वो मुंबई पुलिस कमिश्नर का भी पदभार संभाल चुके है. सुबोध जायसवाल 1985 बैच आईपीएस अफसर हैं. 

सोमवार को सीबीआई चीफ के चुनाव को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक की गई थी. इस बैठक में पीएम मोदी, मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे. इस मीटिंग में नए सीबीआई चीफ की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक,1984-87 बैच के 109 अधिकारियों के नाम में से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने हाई पावर कमेटी के लिए 10 नाम शॉर्टलिस्ट किए थे. बाद में यह इस लिस्ट में सिर्फ 6 नामों को ही आगे बढ़ाया गया. इस रेस में बीएसएफ चीफ राकेश अस्थाना और एनआईए चीफ वाईसी मोदी भी शामिल थे.

सीबीआई का नया बॉस चुनने के लिए 90 मिनट तक चली बैठक में अंतिम रूप से सुबोध जायसवाल, केआर चंद्रा और वीकेएस कौमुदी के नाम पर सहमति बनी. मंगलवार को नए सीबीआई चीफ के तौर पर सुबोध जायसवाल के नाम पर मुहर लग गई. इससे पहले वो डीजी सीआईएसएफ थे. 

सुबोध जायसवाल ने एक दशक से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो, SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) और R&AW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के साथ भी काम किया है. सुबोध जायसवाल तेलगी घोटाले में अपनी जांच के बाद सुर्खियों में आए थे. उस वक्त वह स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे. 

Advertisement

नए सीबीआई डायरेक्टर ने महाराष्ट्र एटीएस का नेतृत्व करते हुए कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी काम किया है. सुबोध जायसवाल को उनकी साफ छवि और गैर-भ्रष्ट अधिकारी के रूप में जाना जाता है. उन्हें 2009 में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement