Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा में हड़ताल कल, नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल पंप संचालकों की मांग है कि उनके कमीशन में बढ़ोतरी की जाए. साथ ही सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में जो कमी कर दी है. इस कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, ऐसे में इस नुकसान की भरपाई की जाए.

Advertisement
हरियाणा में कल पेट्रोल पंपों की हड़ताल है. हरियाणा में कल पेट्रोल पंपों की हड़ताल है.

विजेंद्र कुमार

  • जीन्द ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे
  • कल सुबह 6 बजे से 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे पंप
  • पेट्रोल पंप मालिक अपनी तीन मांगों को लेकर अड़े हुए हैं

हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिक अपनी तीन मांगों के लेकर कल (सोमवार) हड़ताल करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 24 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद करने का आह्वान किया है. जिसके तहत सुबह 6 बजे से 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) नहीं मिलेगा.  

Advertisement

पेट्रोल पंप संचालकों की मांग है कि उनके कमीशन में बढ़ोतरी की जाए. साथ ही सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में जो कमी कर दी है. इस कारण पेट्रोल उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, ऐसे में इस नुकसान  की भरपाई की जाए. तीसरी मांग है कि कई राज्यों में बेस आयल को डीजल बता कर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

जींद पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो एसोसिएशन पूरे भारत में अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकती है. गौरतलब है कि पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट हरियाणा से कम हैं. 

3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10  रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी. ऐसे में पेट्रोल पंपों पर फुल स्टॉक होने से प्रति पंप संचालक को लगभग 5 लाख तक का नुकसान हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement