आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हनुमान शोभायात्रा पर पथराव का मामला सामने आया है. इसको लेकर बीजेपी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधा है. साथ ही कहा है कि आंध्र प्रदेश में भी बुलडोजर जस्टिस की जरूरत है.
बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों की ओर से हनुमान शोभायात्रा आयोजन किया गया था जिसके लिए प्रशासन की ओर से अनुमति मिली थी. आरोप है कि शोभायात्रा जब निर्धारित रास्ते निकल रही थी तभी कुछ शरारती तत्वों ने गड़बड़ करने की कोशिश की.
नेल्लोर जिला एसपी के अनुसार बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि नारेबाजी और इशारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने दोनों समूहों की शांति बैठक बुलाने का फैसला किया और उन्हें भविष्य में इसे नहीं दोहराने की चेतावनी दी है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने जगन सरकार की आलोचना की
इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और आंध्र प्रदेश सह प्रभारी सुनील देवधर ने मामले से संबंधित एक वीडियो ट्वीट किया है और वाईएस जगन सरकार की आलोचना की है.
ट्वीट में सुनील देवधर ने लिखा कि नेल्लोर में रविवार को उस वक्त चिंताजनक तस्वीरें सामने आई जब हुनमान भगवान की शोभायात्रा पर अवैध मस्जिद के पास पथराव हुआ. उन्होंने दावा किया कि शोभायात्रा में मूर्ति पर दूसरे समुदायों की ओर से बीयर की बोतलें भी फेंकी गई.
'कब तक हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा लेंगे'
ट्वीट में वीईएस जगन मोहन रेड्डी को टैग करते हुए देवधर ने उनसे सवाल पूछा कि आप कब तक हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा लेते रहेंगे? साथ ही उन्होंने लिखा कि आंध प्रदेश को बुलडोजर जस्टिस की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
आशीष पांडेय