दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर वापस लौट आई. दरअसल कॉकपिट में AFT कार्गो फायर लाइट जली थी, जिसकी वजह से विमान की लैंडिंग कराई गई. हालांकि बाद में कैप्टन द्वारा एक्शन लेने पर ये लाइट बुझ गई थी. विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
एयरलाइन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि 18 अप्रैल को स्पाइसजेट B737 की ऑपरेटिंग दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट SG-8373 वापस दिल्ली लौट आई क्योंकि कॉकपिट में AFT कार्गो फायर लाइट जली थी. बाद में कप्तान द्वारा लिए गए एक्शन पर वो लाइट बुझ गई. लैंडिंग से पहले सभी ऑपरेशनल पैरामीटर सामान्य पाए गए और फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.
कंपनी ने बताया कि इसके बाद जब एएफटी कार्गो को खोला गया तो वहां आग या धुएं का कोई नहीं मिला. शुरुआती आकलन के आधार पर चेतावनी को झूठा पाया गया.
27 फरवरी को कोलकाता-बैंकॉक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले 27 फरवरी को कोलकाता से बैंकॉक जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में टैक-ऑफ करते समय तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद दोबारा कोलकाता एयरपोर्ट पर ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. फ्लाइट में कुल 178 यात्री और चालक दल के 6 कर्मचारी सवार थे. सभी को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 83/ATD की इमरजेंसी लैंडिंग देर रात की गई थी. विमान ने कोलकाता एयरपोर्ट से रात 1.09 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन में खराबी सामने आई. जिसके बाद फ्लाइट को 1.27 बजे वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर ही लैंड करा दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरते समय प्लेन के बाएं इंजन की एक ब्लेड टूट गई थी. इसलिए फ्लाइट को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. इसके बाद एयरलाइन ने दूसरे विमान की व्यवस्था कर सुबह 7.10 बजे सभी यात्रियों को बैंकॉक रवाना किया.
पॉलोमी साहा