Railway News: रेलवे ने रद्द कर दीं ये 31 ट्रेनें, कई ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट, परेशानी से बचने के लिए देखें लिस्ट

Railway Trains Update: दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट- बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

Advertisement
Indian Railways Latest news in Hindi Indian Railways Latest news in Hindi

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

भारतीय रेलवे रेल गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलने की दिशा में लगातार तकनीकी बदलाव कर रहा है. इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य भी किया जा रहा है. इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड पर एनआई के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का फैसला किया गया है. जिससे एनआई के कार्य को सुचारु रूप से संपन्न किया जा सके. इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर आने वाली अलग-अलग तारीखों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

Advertisement

रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 31 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द करने का फैसला किया है. वहीं, पांच ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलने का फैसला किया है. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों मे सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जो इस रूट से होकर गुजरती हैं और प्रभावित रहेंगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट- बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया जाएगा.
 
Cancelled Trains List: यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल:
▪️ गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमवीबी एक्सप्रेस 26 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 22354 एसएमवीबी-पटना एक्सप्रेस  29 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 20, 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03242 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 22, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03246 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03248 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल  28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 22, 23, 29, 30 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03252 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल  24, 25 सितम्बर एवं 01, 02, 08 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03260 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल  24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 06509 बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल 23 एवं 30 सितम्बर 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलूरू स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल  23 एवं 30 सितम्बर 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल  27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल  26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 01 एवं 08 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 23, 25, 30 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल  25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
▪️ गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.

Advertisement

Divert Trains List: इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट

▪️ गया से 22 सितंबर, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-मद्रास एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगड़ा-दुव्वाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलाई जाएगी. 
▪️सिकंदराबाद से 02 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपलखुटी-माजरी के रास्ते चलाई जाएगी.
▪️दानापुर से 01 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी.
▪️दरभंगा से 01 अक्टूबर, 2024 को खुलनेे वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी.
▪️रक्सौल से 24 सितम्बर, 2024 को खुलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी.

रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी यह ट्रेन:

▪️रक्सौल से 06 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट रि-शिड्यल कर चलाई जाएगी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement