Godavari Express Derailed: पटरी से उतरे गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे, इस रूट की कई ट्रेनें रद्द, हेल्पलाइन नंबर जारी

Train Derailed Today 25 Feb 2023: दक्षिण-मध्य रेलवे के मुताबिक, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12727 के S1 से लेकर S4 और GS व SLR तक 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर: 04027786666 भी जारी किया गया है.

Advertisement
Train Derail (File Photo) Train Derail (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

तेलंगाना के बीबीनगर के पास विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. दक्षिण-मध्य (South-Central) रेलवे ने ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी है.

दक्षिण-मध्य रेलवे के मुताबिक, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12727 के S1 से लेकर S4 और GS व SLR तक 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये ट्रेन हैदराबाद से विशाखापट्टनम जा रही थी. यह घटना आज (बुधवार), 15 फरवरी 2023 सुबह के वक्त की है. इससे कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया.  इसके लिए रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर: 040 27786666 भी जारी किया गया है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को निकाला जा रहा है. हादसे से इस रूट की अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से इस लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनों का रास्ता में रुकावट आई है.

रेलवे द्वारा इस रूट से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और 12 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं एक ट्रेन को डायवर्ट भी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement