टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर नई अटकलें लगाई जाने लगीं. चर्चा है कि सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. यह अटकलें सौरव की एक ट्विटर पोस्ट के बाद लगाई जाने लगीं जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन जारी रखेंगे.
सौरव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि इस बारे में बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ANI से बात करते हुए कहा कि सौरव बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं. ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि दादा के हाथ में बीसीसीआई की कमान अभी बनी रहेगी.
यहां पढ़ें सौरव गांगुली का ट्वीट, जिसके बाद लगने लगीं इस्तीफे की अटकलें...
हाल ही में कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सौरव से भी मुलाकात की थी. इस दौरान गृह मंत्री ने सौरव के घर पहुंचे थे और वहां दोनों ने साथ में डिनर भी किया. इस दौरान सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य बीजेपी नेता भी डिनर में शामिल हुए.
सफलतम कप्तानों में सौरव की गिनती
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले.
गांगुली की कप्तानी में भारत ने जीती चैम्पियंस ट्रॉफी
सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. 'दादा' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. वहीं 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत संयुक्त विजेता रही थी.
aajtak.in