ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के सोजन जोसेफ भी सांसद चुने गए हैं. वह 22 साल पहले पलायन कर ब्रिटेन पहुंचे थे. वह पेशे से मेंटल हेल्थ नर्स हैं और एशफोर्ड से लेबर पार्टी से हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद) के लिए चुने गए हैं.
सोजन जोसेफ ने अपनी चुनावी कैंपेन में भी मेंटल हेल्थ के मुद्दे को बढ़ावा देने का वादा किया था. वह दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के केंट से एशफोर्ड में कंजर्वेटिव के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने ब्रिटिश संसद के दिग्गज और पूर्व मंत्री डेमियन ग्रीन को हराया है और चुनाव में 32.5 फीसदी वोट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: 'आपको हार्दिक शुभकामनाएं...', राहुल गांधी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित PM स्टार्मर और पूर्व पीएम ऋषि सुनक को लिखा पत्र
सांसद चुने जाने के बाद क्या बोले जोसेफ?
सांसद चुने जाने के बाद सोजन जोसेफ ने लोगों को संबोधित किया और कहा, "आप सभी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उससे मैं अभिभूत हूं और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों से पूरी तरह वाकिफ हूं. मैं एशफोर्ड, हॉकिंग और गांवों में सभी के लिए कड़ी मेहनत के साथ काम करूंगा."
लेबर पार्टी के काउंसिलर थे सोजन जोसेफ
लेबर पार्टी की तरफ से सांसद चुने जाने से पहले जोसेफ पार्टी के काउंसिलर थे. वह पूर्वी-इंग्लैंड के एशफोर्ड में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ 15 सालों से रह रहे हैं. एक मेडिकल हेल्थ नर्स होने के नाते क्षेत्र में उनकी अच्छी पहचान है और अब सांसद के तौर पर भी मतदाताओं के बीच वह अपनी जीत हासिल करने में भी कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 'संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध', PM मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर से फोन पर की बात
सोजन जोसेफ ने बेंगलुरु से की पढ़ाई
सोजन जोसेफ चैरिटेबल कार्य में भी शामिल रहे हैं. उन्होंने विभिन्न चैरिटी के लिए मैराथन रेस में हिस्सा लिया है और स्थानीय अस्पताल चैरिटी के लिए ड्रैगन बोट रेस में भी भाग ले चुके हैं. जोसेफ ने अपनी स्कूलिंग कोट्टायम से की, बेंगलुरू स्थित बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज से अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने हेल्थकेयर लीडरशिप में मास्टर्स किया है.
aajtak.in