'कभी कहते थे एक्टर को क्यों मंत्री बना दिया, अब कहते हैं पार्लियामेंट में क्यों नहीं?', बोलीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि 2014 का चुनाव खत्म हो गया था, मैं ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. हम लोग बोरिया-बिस्तर बांधकर अपने काम पर निकल गए थे. शूटिंग शिमला में चल रही थी. ऋषि कपूर, आसिन, अभिषेक बच्चन शूटिंग कर रहे थे. हम लोग टीवी के आसपास एकत्र होने वाले थे कि अगले दिन पीएम मोदी शपथ लेंगे.

Advertisement
स्मृति ईरानी ने आजतक से बातचीत में पुरानी यादें ताजा कीं (Photo: ITG) स्मृति ईरानी ने आजतक से बातचीत में पुरानी यादें ताजा कीं (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टेलीविजन का प्रभाव मानसिकता पर रहता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहा करती थी कि एक दिन मुझे पूरी दुनिया जानेगी. पहली बार जब मुंबई गई तब भी यही बात कही थी. साथ ही कहा कि पहले लोग मौके की तलाश में रहते हैं कि कोई नौकरी मिले. पहले मुझसे पूछा जाता था कि नौकरी क्यों नहीं कर रही हो? आज पूछा जा रहा है कि नौकरी क्यों कर रही हो? 2014 में पूछा गया था कि अरे एक्टर को क्यों बना दिया मंत्री? अब कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी को दोबारा पार्लियामेंट लेकर क्यों नहीं जा रहे?

Advertisement

स्मृति ईरानी ने कहा कि 2014 का चुनाव खत्म हो गया था, मैं ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. हम लोग बोरिया-बिस्तर बांधकर अपने काम पर निकल गए थे. शूटिंग शिमला में चल रही थी. ऋषि कपूर, आसिन, अभिषेक बच्चन शूटिंग कर रहे थे. हम लोग टीवी के आसपास एकत्र होने वाले थे कि अगले दिन पीएम मोदी शपथ लेंगे. लेकिन अगले दिन यानी 26 जून 2014 को सुबह-सुबह एक फोन कॉल आया कि आपको शपथ लेनी है. इसके बाद मैं तुरंत शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हुई.

कैसे बनीं कैबिनेट मिनिस्टर?

स्मृति ने कहा कि मेरी कोई खास तैयारी नहीं थी, मैंने शपथ ग्रहण के दिन साड़ी पहनी थी, उस पर कमल का फूल छपा था, ये साड़ी किसी कार्यकर्ता की पत्नी ने प्रचार के लिए दी थी. शिमला से आते वक्त मैंने पीयूष गोयल को फोन किया और कहा कि मेरी एक बेटी साथ आना चाहती है, लेकिन हमारे पास शपथ ग्रहण समारोह का पास नहीं है, तो क्या आप एक पास दे सकते हैं, ताकि परिवार समारोह में शामिल हो सके. पीयूष गोयल ने कहा कि तुम्हें कैबिनेट मिनिस्टर बनना है. स्मृति ने कहा कि अगर पीयूष भाई ने नहीं बोला होता तो मुझे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के बाद पता चलता. 

पॉलिटिकल रिटायरमेंट पर क्या बोलीं स्मृति?

स्मृति ईरानी ने पॉलिटिकल रिटायरमेंट से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि ये पॉलिटिकल रिटायरमेंट नहीं है. 49 की उम्र में लोगों का कैरियर शुरू होता है. मैं तो तीन बार की सांसद रह चुकी हूं. 5 विभागों की मंत्री रह चुकी हूं, अभी तो लंबा करियर चलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कब, कहां और क्या दायित्व दे ये मुझे नहीं पता. मुझे इतना पता है कि बतौर सांसद मैंने अपनी काबिलियत साबित की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement