मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी....शिवरात्रि पर अपनों को जरूर भेजें ये भक्तिमय संदेश

Shivratri 2023: शिवरात्रि के महापर्व पर अपनों को डिवोशनल मैसेज भेजकर शिवरात्रि की शुभकामनाएं जरूर दें. हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर के जरिए भेज सकते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

Shivratri wishes in hindi: भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने वाले भक्तजन शिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल शिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जा रहा है.  इस दिन सभी भक्तजन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं.  इस शुभ अवसर  पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को भक्तिमय मैसेज के जरिए सावन की शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement

> मेरा भोला है भंडारी
करें नंदी की सवारी, शम्भूनाथ रे
हो शंकर नाथ रे..
हैप्पी महाशिवरात्रि


> मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे 
तू अपना काम किए जा .
शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

> फिक्र क्या करूं मैं चार दिन की जिंदगानी है
जब तक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है.
Happy Shivratri 2023

> अमीरों की बस्ती से हम बहुत दूर रहते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं  उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते हैं.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

> भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

> शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

Advertisement

> वो भोला है,  भक्तों संग भांग के नशे में भी डोला है मेरा शिव, मेरा शंकर,  
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर,  महाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं.

> भोले आए आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 


> बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement