Shirdi Darshan: IRCTC दे रहा है शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का मौका, 15 हजार में डीलक्स सुविधाएं

IRCTC Shirdi Tour: आईआरसीटीसी साईं बाबा भक्तों के लिए खास पैकेज लेकर आया है. IRCTC की तरफ आप मात्र 15 हजार में शिरडी घूम सकते हैं. ये पैकेज 2 दिन 1 रात का है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • 2 दिन 1 रात का होगा टूर पैकेज
  • मंदिर दर्शन टिकट की जिम्मेदारी यात्रियों की होगी

Shidi Tour By Flight: इंडियन रेलवे, साईं बाबा के दरबार शिरडी घूमने का सुनहरा मौका लेकर आया है. जिसमें इंडियन रेलवे द्वारा कई सुविधाएं दी जा रही हैं. इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत 15760  रुपए से है. यह पैकेज 2 दिन 1 रात का है, जहां फ्लाइट दिल्ली से चलेगी और डेस्टीनेशन प्वॉइंट शिरडी रहेगा. 23 अप्रैल 2022 से लकर 23 माई 2022 तक आप एस टूर पैकेज का हिस्सा बन सकते हैं. 

Advertisement

एक दिन में रवाना होंगी 2 फ्लाइट

इंडियन रेलवे की तरफ से होटल साईं श्री में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. शिरडी के लिए पहली फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12 बजे चलेगी जो करीबन 2 घंटे यानी की 1:55 तक आपको स्थान पर पहुंचा देगी. वहीं दूसरी फ्लाइट दिल्ली से 2:25 पर चलेगी, जिसके अनुसार आप 4 बजे तक शिरडी पहुंच जाएंगे. डेस्टीनेशन पर पहुंचते ही AC कार आपको होटल के लिए लेने आएगी.

ठहरने खाने पीने की उच्चतम व्यवस्था

लंच के बाद आपको शाही शिगनापुर के मंदिर ले जाया जाएगा, वहीं आपके ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था होगी. अगले दिन शिरडी से दिल्ली के लिए करीबन दोपहर 2 बजे की वापसी फ्लाइट होगी. नाश्ते के बाद सुबह 12 बजे के करीब आपको एयरपोर्ट के लिए निकलना होगा.

पैकेज के अंदर मिलेंगी सुविधाएं नहीं मिलेगी:

  • किसी भी मंदिर दर्शन टिकट की जिम्मेदारी आपकी है.
  • होटल, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, लॉन्ड्री और पर्सनल यूज के लिए चीजें इसी पैकेज में शामिल नहीं हैं.
  • अगर आप कहीं भी वीडियोग्राफी यो फोटोज खिचवातें हैं या किसी मयूसिय्म में जाते हैं तो उसके शुल्क की जिम्मेदारी आपकी होगी.
  • अगर आप बाहर कुछ खाते हैं तो उसका पैसा आपको देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement