'मुस्लिम समुदाय को सभी विवादित धार्मिक स्थल हिंदुओं को सौंप देने चाहिए', बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार

आरएसएस नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय को सभी विवादित धार्मिक स्थल हिंदुओं को सौंप देने चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन के अनुयायियों के मंदिरों को विदेशी आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था.  

Advertisement
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो) आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों को स्वेच्छा से विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बहुत स्पष्ट थे जब उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद में शिवलिंग खोजने की ज़रूरत नहीं है.  

Advertisement

उन्होंने कहा, " मोहन भागवत के बयान का उद्देश्य आपसी संघर्ष को समाप्त करना था ताकि समाज नफरत और हिंसा से मुक्त होकर सोच-विचार कर सके."  

हिजाब विवाद पर RSS की मुस्लिम विंग में दो राय, एक ने किया समर्थन तो मंच ने बनाई दूरी

इंद्रेश कुमार आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक हैं. उन्होंने कहा कि सनातन के अनुयायियों के मंदिरों को विदेशी आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था.  

उन्होंने कहा, "मोहन भागवत ने जो कहा वह बहुत स्पष्ट है. खोजने की जरूरत नहीं है, सच्चाई सबके सामने है. हर किसी को उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए." 

'सर तन से जुदा' का नारा असंवैधानिक, शुक्रवार को मोहब्बतवार में बदलेंः बोले RSS के संयोजक इंद्रेश कुमार

हिंदुओं को सौंप दें विवादित धार्मिक स्थल: आरएसएस नेता

Advertisement

आरएसएस नेता ने कहा, "मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों को आगे आना चाहिए और हिंदुओं के विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए." 

राम मंदिर को राष्ट्रीय मंदिर कहना सही: इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा, "राम मंदिर सभी के लिए है. यह एक राष्ट्रीय मंदिर है. राम सभी के लिए हैं और सभी में हैं. भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सभी धर्मों को स्वीकार करता है और उनका सम्मान करता है. इसलिए इसे राष्ट्रीय मंदिर कहना सही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement