RRB भर्ती विवाद: PMO की आज शाम रेल अधिकारियों संग अहम बैठक

RRB-NTPC एग्जाम के परिणाम को लेकर छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिगड़ती स्थिति के बीच पीएमओ ने शाम को एक अहम बैठक बुलाई है. बैठक में रेल अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं.

Advertisement
PMO की आज शाम रेल अधिकारियों संग अहम बैठक ( पीटीआई) PMO की आज शाम रेल अधिकारियों संग अहम बैठक ( पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • छात्रों की मांगों को लेकर कमेटी का किया गया गठन
  • रेल मंत्री की छात्रों से अपील- संपत्ति को ना पहुचाएं नुकसान

RRB-NTPC एग्जाम के परिणाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बिहार में बंद का ऐलान है और यूपी के कई क्षेत्रों में हाई अलर्ट लगा दिया गया है. अब विवाद को बढ़ता देख PMO ने रेल अधिकारियों संग बैठक बुलाई है. आज शाम को तमाम रेल अधिकारियों संग इस विवाद पर मंथन होने जा रहा है.

2004 के बाद रेलवे में कितनी भर्ती हुईं, उस दौरान भर्ती की प्रक्रिया क्या थी, ऐसे तमाम सवालों को लेकर अधिकारियों से बातचीत होगी. कोशिश रहेगी कि कोई समाधान निकाला जा सके. अभी के लिए छात्रों का बवाल जारी है, रेल मंत्री आश्वासन दे रहे हैं, सरकार सबकुछ ठीक होने का दावा कर रही है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.

Advertisement

आज बिहार में छात्रों द्वारा बंद का ऐलान किया गया है. कई विपक्षी पार्टियों ने उस बंद का समर्थन किया है. आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने छात्रों को पूरा सहयोग देने की बात कह दी है. ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कह चुके हैं कि कुछ दल छात्रों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे रेल संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं और उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की एनटीपीसी ( नॉन टेक्निकल पापुलर केटेगरी) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर ये बवाल काटा जा रहा है. बिहार में भी छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बोर्ड की तरफ से ऐन वक्त पर नियम बदल दिए गए. परिणाम आने के बाद सिर्फ पांच फीसदी छात्रों को ही नौकरी पर लिया गया. छात्रों के मुताबिक असल में ये आंकड़ा 20 फीसदी  होना चाहिए था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement