IRCTC ने राजा- महाराजाओं के शहर घूमने के लिए एक टूप पैकेज लॉन्च किया है. इसके जरिए आप कई जगहों का दिदार कर पाएंगे. यहां की सुंदरता रहन-सहन और खान-पान लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस युग में जहां विकास ने जोर पकड़ लिया है, राजस्थान अपनी जड़ों और रीति-रिवाजों के प्रति सच्चा बना हुआ है. यहां की हर गली में आपको एक नई रस्म मिलेगी, हर चेहरा आपको परिचित नजर आएगा. यह एक ऐसी भूमि है जो प्यार की वर्षा करती है और कई धर्मों का मेल कराती है, इसलिए आपको अपनी जिंदगी में एक बार राजस्थान घूमने का प्लान जरुर करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
ये रही राजस्थान टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Royal Rajasthan है. इस पैकेज में आपको 8 रात और 9 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. जिसमें आपको बिकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 8 रात और 9 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 15 नवंबर से होगी. इस पैकेज को बुक करने पर आपको फ्लाइट से राजस्थान ले जाया जाएगा.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 75400 रुपये खर्च आएगा. ट्विन शेयरिंग में 56800 रुपये खर्च आएगा, ट्रिपल शेयरिंग में 52800 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 48200 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 41000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 2 से 5 साल का बच्चा जाता है आपको 26800 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें फ्लाइट डिटेल
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
वापसी हवाई टिकट
सभी ट्रांसफर और दर्शनीय स्थल एसी कोच द्वारा डीलक्स होटल में रहने की व्यवस्था ( जयपुर में 2 रातें; बीकानेर में 1 रात; जैसलमेर में 2 रातें; जोधपुर में 1 रात और उदयपुर में 2 रातें )
भोजन: नाश्ता और रात का खाना
शहर भ्रमण के लिए स्थानीय गाइड केवल जयपुर से यात्रा कार्यक्रम में उल्लिखित स्मारकों में प्रवेश शुल्क (केवल एक बार बोल्ड; फोटो स्टॉक के लिए प्रवेश शुल्क, यदि कोई हो, शामिल नहीं है.
पैकज में क्या नहीं मिलेगा?
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287931660,9321901811
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए
के लिए आप swathis.poojary@irctc.com पर ई-मेल कर सकते हैं.
इस लिंक से बुक करें पैकेज
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA60
aajtak.in