भारत में सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर न करें ये गलती... सड़क हादसों के ये आंकड़े आपको डरा देंगे

देश में 2021 में 4,12,432 सड़क हादसे हुए. इनमें 153972 लाख लोगों की मौत हुई है. जबकि 384448 लोग जख्मी हुए हैं. भारत में 2021 में सड़क हादसों में सीट बेल्ट न पहनने से 16,397 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न पहनने से 46,593 लोगों की जान गई है. 

Advertisement
देश में 2021 में 4,12,432 सड़क हादसे हुए. (फाइल फोटो) देश में 2021 में 4,12,432 सड़क हादसे हुए. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

भारत में चार पहिया वाहनों सीट बेल्ट और दोपहिया वाहनों में हेलमेट न पहनना लोगों के लिए काल बन रहा है. यह बात सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आई है. भारत में 2021 में सड़क हादसों में सीट बेल्ट न पहनने से 16,397 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न पहनने से 46,593 लोगों की जान गई है. 

Advertisement

परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH)ने 'रोड एक्सीडेंट इन इंडिया- 2021' नाम से रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, भारत में चार पहिया वाहनों के एक्सीडेंट में सीट बेल्ट न पहनने पर 16,397 लोगों की जान गई है. इनमें से 8,438 ड्राइवर हैं, जबकि 7,959 कार में सवार बाकी यात्री. वहीं, दोपहिया वाहनों पर एक्सीडेंट के समय हेलमेट न पहनने से 46,593 लोगों की जान गई है. इनमें से 32,877 बाइक चलाने वाले, जबकि 13,716 साथ में बैठे यात्री थे. 

देश में एक साल में 4,12,432 सड़क हादसे

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 2021 में 4,12,432 सड़क हादसे हुए. इनमें 153972 लाख लोगों की मौत हुई है. जबकि 384448 लोग जख्मी हुए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 में सीट बेल्ट न पहनने की वजह से 39,231, जबकि हेलमेट न लगाने से 93,763 लोग जख्मी हुए हैं. हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करने से भले ही दुर्घटनाएं नहीं होती, लेकिन एक्सीडेंट की स्थिति में ये उपकरण घातक और गंभीर चोटों को रोकने में अहम साबित होते हैं. 
 
टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनकी कार डिवाइडर में टकरा गई थी. कार में साइरस मिस्त्री अपने दोस्त जहांगीर पंडोले के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे और दोनों ने सीट बेल्ट नहीं पहना था. दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए थे. दोनों आगे बैठे थे और सीट बेल्ट लगाई थी, ऐसे में दोनों की जान बच गई. 

Advertisement

 
दोपहिया वाहनों में सभी के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है. इतना ही नहीं कार में सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर जुर्माना भी लगाया जाता है. ज्यादातर लोगों को इस नियम के बारे में जानकारी भी है, लेकिन इसके बावजूद ऐसा नहीं करते. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement