Republic Day Parade Ticket: रिपब्लिक डे परेड के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, मेट्रो राइड भी फ्री, जानें तरीका

Where and how to buy the tickets online: अगर आप 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस परेड देखने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-पोर्टल लॉन्च किया है. इससे आप घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे. यहां पढ़ें टिकट बुक करने का स्टेप-बाई-स्टेप तरीका.

Advertisement
How To Book Online Ticket How To Book Online Ticket

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

देश इस साल 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा. परेड के लिए बुधवार को रिहर्सल किया गया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समारोह में कुल 23 झांकियां (राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17, और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 6) देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाएंगी, जो औपचारिक परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर चलेंगी. अगर आप गणतंत्र दिवस के जश्न का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

मेट्रो में फ्री सवारी
बता दें, गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोग और ई-टिकट लेकर समारोह देखने जाने वाले लोगों को दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी करने मिलेगी. कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से एक ऑनलाइन आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) को शुरू किया गया है. इस पोर्टल की शुरुआत सरकार की ई-शासन पहल के तहत की गई है. इस ई-पोर्टल की मदद से आप गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. इसकी शुरुआत 6 जनवरी से की जा चुकी है. सरकार ने 32,000 ऑनलाइन टिकट आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं. रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट के मुताबिक, ये पोर्टल टिकट खरीदना आसान बना देगा और छपाई में उपयोग होने वाले कागज की बड़ी मात्रा में बचत होगी. बता दें, जहां इस पोर्टल से आम आदमी टिकट खरीद सकेंगे तो वहीं, इसकी मदद से  गणमान्य व्यक्तियों/अतिथियों को ई-आमंत्रण देना भी आसान होगा. 

Advertisement

कैसे करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. हर रोज सुबह 9 बजे बुकिंग विंडो ओपन होगी. टिकट बुकिंग की आखिरी तारीख 24 जनवरी है. जानें बुकिंग करने का तरीका. 

  • सबसे पहले aamantran.mod.gov.in पर विजिट करें.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसकी मदद से आप लॉगइन करें. 
  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको वो सभी इवेंट दिखेंगे जिनके टिकट की बिक्री हो रही है. (जैसे- एफडीआर-रिपब्लिक डे परेड, रिपब्लिक डे परेड, रिहर्सल-बीटिंग द रिट्रीट, बीटिंग द रिट्रीट - एफडीआर, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी). आप किस इवेंट में जाना चाहते हैं उसे चुनें.
  • इसके बाद गणतंत्र दिवस टिकट रेंज को सेलेक्ट कर लें.
  • अब आपको अपनी पसर्नल डिटेल जैसे नाम, जन्म तारीख, पता, फोन नंबर, आईडी कार्ड की जानकारी देनी होगी.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. पेमेंट करते ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी.
  • आखिर स्टेप में टिकट को डाउनलोड करके रख लें.
     
    Republic Day Ticket Window

     

टिकट की कीमत
अगर आप गणतंत्र दिवस परेड को देखना चाहते हैं तो बता दें कि टिकट की शुरुआत 20 रुपये से लेकर 100 रुपये और 500 रुपये तक है. जब आप टिकट बुक कर रहे होंगे तब पेमेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन पर नजर आएगी. 

Advertisement
स्क्रीन पर नजर आएगा टिकट का किराया

इसलिए खास है पोर्टल

  • सुरक्षा के लिए क्यूआर कोड-आधारित प्रमाणीकरण
  • ईमेल/एसएमएस यानी डिजिटल माध्यम से पास/टिकट को भेजा जाना
  • टिकट को रद्द करने और हस्तांतरण करने की मनाही
  • मेहमानों से स्वीकृति लेने को लेकर पास के लिए आरएसवीपी का विकल्प
  • भविष्य की घटनाओं के बेहतर प्रबंधन को लेकर समारोह के बाद डेटा विश्लेषण
     

     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement