देश इस साल 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा. परेड के लिए बुधवार को रिहर्सल किया गया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समारोह में कुल 23 झांकियां (राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17, और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 6) देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाएंगी, जो औपचारिक परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर चलेंगी. अगर आप गणतंत्र दिवस के जश्न का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
मेट्रो में फ्री सवारी
बता दें, गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोग और ई-टिकट लेकर समारोह देखने जाने वाले लोगों को दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी करने मिलेगी. कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से एक ऑनलाइन आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) को शुरू किया गया है. इस पोर्टल की शुरुआत सरकार की ई-शासन पहल के तहत की गई है. इस ई-पोर्टल की मदद से आप गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. इसकी शुरुआत 6 जनवरी से की जा चुकी है. सरकार ने 32,000 ऑनलाइन टिकट आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए हैं. रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट के मुताबिक, ये पोर्टल टिकट खरीदना आसान बना देगा और छपाई में उपयोग होने वाले कागज की बड़ी मात्रा में बचत होगी. बता दें, जहां इस पोर्टल से आम आदमी टिकट खरीद सकेंगे तो वहीं, इसकी मदद से गणमान्य व्यक्तियों/अतिथियों को ई-आमंत्रण देना भी आसान होगा.
कैसे करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. हर रोज सुबह 9 बजे बुकिंग विंडो ओपन होगी. टिकट बुकिंग की आखिरी तारीख 24 जनवरी है. जानें बुकिंग करने का तरीका.
टिकट की कीमत
अगर आप गणतंत्र दिवस परेड को देखना चाहते हैं तो बता दें कि टिकट की शुरुआत 20 रुपये से लेकर 100 रुपये और 500 रुपये तक है. जब आप टिकट बुक कर रहे होंगे तब पेमेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन पर नजर आएगी.
इसलिए खास है पोर्टल
aajtak.in