केरल के एक मंत्री (Kerala Minister) ने आज गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) के दौरान राष्ट्रीय ध्वज (National flag) उल्टा फहरा दिया. इससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. विपक्षी दल भाजपा (BJP) ने तिरंगे के प्रति अनादर दिखाने के लिए मंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी.
एजेंसी के अनुसार, आज सुबह गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) में वाम सरकार में बंदरगाह और पुरातत्व विभाग संभालने वाले मंत्री अहमद देवरकोविल म्युनिसिपल स्टेडियम में झंडा फहराने पहुंचे थे. माकपा नीत एलडीएफ के सहयोगी इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) के उम्मीदवार देवरकोविल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे.
मंत्री को गलती का पता चला तो दोबारा फहराया तिरंगा
इस मौके पर मौजूद मंत्री, जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित किसी ने भी इस चूक पर ध्यान नहीं दिया. ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने तिरंगे को सलामी दी. कार्यक्रम को संबोधित भी किया. कार्यक्रम को कवर करने के लिए वहां मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों ने चूक के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मंत्री ने वापस आकर ने ध्वज को सही ढंग से फिर से फहराया.
भाजपा ने कहा: दोषियों पर की जाए सख्त कार्रवाई
इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने देवरकोविल के तत्काल इस्तीफे की मांग की. इसके साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का अनादर करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि तिरंगे को उल्टा फहराने के बाद मंत्री ने सलामी दी. यह हास्यास्पद है कि इतनी गंभीर चूक का न तो मंत्री को और न ही अधिकारियों को पता चला. उन्होंने कहा कि राज्य के डीजीपी इस घटना की जांच कराएं. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद राजमोहन उन्नीथन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार कार्रवाई करे.
aajtak.in