रैपिड रेल का इंतजार गाजियाबाद के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. इसके चलने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा, साथ ही लोगों के समय की बचत होगी. करीब 82 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक किया जा रहा है. साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे पहले चरण में निर्माण कार्य एनसीआरटीसी द्वारा तेज़ी से किया जा रहा है और अब इसका काम अपने अंतिम चरण में है.
उम्मीद जताई जा रही है मार्च 2023 तक गाजियाबाद रैपिड रेल का संचालन शुरू हो सकता है. पहले चरण के बाद इस प्रोजेक्ट को दुहाई से मेरठ तक बढ़ाया जाएगा, मेरठ साउथ तक दूसरे चरण में कार्य होगा, तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली के बीच कार्य पूरा होगा. वर्ष 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी. यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा.
फिलहाल पहले चरण में रैपिड रेल का तकनीकी टेस्टिंग ट्रायल चल रहा है. हालांकि कोई दिक्कत इस तकनीकी ट्रायल में नहीं आ रही है. साहिबाबाद से दुहाई के बीच साहिबाबाद स्टेशन, गाजियाबाद स्टेशन ,गुलधर स्टेशन , दुहाई स्टेशन, दुहाई डिपो स्टेशन हैं और फिलहाल इन स्टेशनों पर भी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं.
दुहाई यार्ड में 13 ट्रेनों को खड़े करने की व्यवस्था है इसलिए प्रथम चरण में 13 रैपिड ट्रेनों के ही संचालन की तैयारिया की जा रही है, जबकि दिल्ली से मेरठ के बीच पूरे रुट के निर्माण के बाद कुल 30 रैपिड ट्रेनों को चलाने की तैयारी है. गाजियाबाद के दुहाई यार्ड में रैपिड रेल कॉरिडोर का ऑपरेशन एंड कमांड कंट्रोल सेंटर तैयार किया जा रहा है. जल्द शुरू होने वाले प्रथम चरण के साथ ही पूरे रूट पर दौड़ने वाली सभी रैपिड ट्रेनों का संचालन और नियंत्रण इसी ऑपरेशंस सेंटर से कमांड किया जाएगा.
मयंक गौड़