राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने रविवार को जयपुर में 'सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले' में कथित संलिप्तता के आरोप में भाई-बहन की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दिनेश बिश्नोई और प्रियंका बिश्नोई, जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर थे.
दिनेश और प्रियंका के पिता और जाने-माने तस्कर भागीरथ बिशोई कथित तौर पर जोधपुर जेल में भूपेंद्र सरन के भाई के संपर्क में आए थे. जेल से बाहर आने के बाद, भागीरथ भूपेंद्र सरन के भाई के संपर्क में रहे, जिन्होंने कथित तौर पर प्रियंका बिश्नोई के लिए सब इंस्पेक्टर पेपर की एक कॉपी की व्यवस्था की. एसओजी के अनुसार, दिनेश को उसके मोबाइल फोन पर पेपर की एक कॉपी भेजी गई.
एसओजी ने सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में दिनेश और प्रियंका दोनों को गिरफ्तार किया है. अब तक 40 से ज्यादा ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है. हाल के दिनों में राजस्थान में सब इंस्पेक्टर पेपर को रद्द करने की मांग तेज हो गई है.
2021 में हुई थी राजस्थान पुलिस एसआई की भर्ती परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, एसआई भर्ती-2021 मामले में एसओजी ने इससे पहले कई ट्रेनी फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद एसओजी को कई अहम इनपुट मिले थे. इसमें सामने आया कि इस फर्जीवाड़े से जुड़े और भी कई सब इंस्पेक्टर हैं, जो आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की मदद से पकड़ा गया 50 हजार का इनामी कांस्टेबल, राजस्थान पेपर लीक केस में था फरार
डमी परीक्षा से पकड़ में आए थे फर्जी तरीके से भर्ती हुए SI
एसओजी की टीम ने अप्रैल 2024 में राजस्थान पुलिस एकेडमी में छापेमारी करते हुए करीब 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था. एसओजी के अधिकारियों ने डमी परीक्षा देकर असली परीक्षा पास कर चुके ट्रेनी एसआई से पेपर हल करवाए थे. हालांकि, डमी पेपर में भी वही सवाल थे, जो एसआई भर्ती 2021 के पेपर में आए थे. फिर भी 17 ट्रेनी एसआई पेपर हल नहीं कर सके थे. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में तेजी कर दी थी.
देव अंकुर