कोहरे में ट्रेनें लेट होने पर टिकट कैंसिल कर रहे यात्री, रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान

सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों और रेलवे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं और अपना टिकट रद्द करा रहे हैं.  इससे रेलवे को हर माह नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Advertisement
indian railways indian railways

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

ठंड और कोहरे की मार के चलते रेलवे प्रभावित हो रहा है. हर दिन देश की जानी-मानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं. इसी के चलते मुरादाबाद रेलवे डिवीजन को ठंड के कारण लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. दिसंबर माह में कोहरा और ठंड के कारण लगभग 20 हजार ट्रेनें रद्द की गईं, इसके चलते लगभग सवा करोड़ रुपये रेलवे को वापस करने पड़े. 

Advertisement

सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों और रेलवे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं और अपना टिकट रद्द करा रहे हैं. इससे रेलवे को हर माह नुकसान झेलना पड़ रहा है. दिसंबर 2023 में मुरादाबाद रेल मंडल को लगभग 20 हजार यात्रियों के टिकट वापस करने पड़े हैं. कोहरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण रेलवे को आगे भी नुकसान की आशंका है.

इस संदर्भ में सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, रेलवे मुरादाबाद मंडल ने बताया कि जो ट्रेनें पहले चल रहीं थीं या जिनकी डिमांड कम थी, उन ट्रेनों को सलेक्ट करके फॉग के चलते कैंसिल कर दिया लेकिन उसके बाद भी यात्रियों ने टिकट खरीदे, लगभग 20 हजार टिकट खरीदे गए उन्हें यात्रियों के द्वारा कैंसिल कराया गया. टिकट कैंसिल कराने की वजह से रेलवे को लगभग सवा करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement

सबसे ज्यादा टिकट बरेलीवासियों ने कैंसिल कराए हैं. रेलवे ने बरेली स्टेशन से 4230 टिकट रद्द कराए गए. जबकि देहरादून में 2488 टिकट रद्द किए गए. वहीं, मुरादाबाद में 3239 टिकट रद्द हुए और हरिद्वार रेलवे स्टेशन में 3917 टिकट यात्रियों ने रद्द कराए. इसके साथ-साथ बाकी अन्य रेलवे डिवीजन के अन्य स्टेशन से भी टिकट कैंसिल हुए हैं. 

मार्च तक 42 ट्रेनें रेलवे के द्वारा रद्द कर दी गई हैं. साथ ही 20 हजार यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को 1 करोड़ 22 लाख रुपये रेलवे को वापस लौटाने पड़े हैं. रेलवे का ये नुकसान अभी आगे भी बढ़ने की आशंका है. अगर कोहरा इसी तरह से अपने चरम पर रहा तो आगे भी ट्रेनें लेट होंगी और यात्रियों के द्वारा टिकट भी रद्द कराए जाने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement