Railway News: त्योहारों पर बढ़ी यात्रियों की तादाद, रेलवे ने इन रूट्स पर बढ़ाई 26 ट्रेनों की परिचालन अवधि

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना, दानापुर, बरौनी आदि स्टेशनों से अहमदाबाद, वलसाड, राजकोट जं. सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement
Indian Railway News in Hindi Indian Railway News in Hindi

उदय गुप्ता / जहांगीर आलम

  • चंदौली/समस्तीपुर,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

भारतीय रेलवे एक तरफ जहां ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलने के लिए तमाम तकनीकी बदलाव कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से भी देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए एक निश्चित अवधि के लिए दर्जनों की तादाद में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से चलाई जाने वाली इनमें से कुल 26 ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं, जिनकी परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. इन ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार होने से आने वाले त्योहार के सीजन में भी यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना, दानापुर, बरौनी आदि स्टेशनों से अहमदाबाद, वलसाड, राजकोट जं. सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है ताकि यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत हो और भीड़ से बचते हुए वह अपनी यात्रा को संपन्न कर सकें.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
>गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31दिसंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अब 02 जनवर 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09569 राजकोट जं.-बरौनी स्पेशल अब 27 दिसंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09570 बरौनी-राजकोट जं. स्पेशल अब 29 दिसंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 27 दिसंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना स्पेशल अब 28 दिसंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल अब 11 नवंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल अब 14 नवंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चलायी जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 28 अगस्त 2024 एवं 04 सितंबर 2024 को भी परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 30 अगस्त 2024 एवं 06 सितंबर 2024 को भी परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 25 अगस्त 2024 से 02 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को भी परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलूरू से 27 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को भी परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 27 अगस्त 2024 एवं 03 सितंबर 2024 को परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलूरू से 29 अगस्त 2024 एवं 05 सितंबर 2024 को परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 29 अगस्त 2024 एवं 05 सितंबर 2024 को भी परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलूरू से 31 अगस्त 2024 एवं 07 सितंबर 2024 को भी परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 30 अगस्त 2024 एवं 06 सितंबर 2024 को भी परिचालित की जायेगी.
>गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलूरू से 01 सितंबर 2024 एवं 08 सितंबर 2024 को भी परिचालित की जायेगी.

Advertisement

इसके अलावा, त्योहार के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और ओखा के बीच जन्माष्टमी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन विशेष कराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन संख्या 09463/09464 अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल: ट्रेन संख्या 09463 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 26 अगस्त को अहमदाबाद से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 03.10 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09464 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 27 अगस्त को ओखा से प्रातः 05:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह जन्माष्टमी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 3 कोच और जनरल श्रेणी के 10 कोच रहेंगे.

ट्रेन संख्‍या 09463/09464 की बुकिंग 24 अगस्त से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. यात्री ट्रेनों के मार्ग, समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख पाएंगे.

---- समाप्त ----
अहमदाबाद से अतुल तिवारी के इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement