IRCTC Tour Package: भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, EMI पर दें किराया, जानें डिटेल

आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज के लिए LTC  एवं EMI (रू. 1178/- प्रतिमाह से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.

Advertisement
Mahakaleshwar Temple Mahakaleshwar Temple

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

अगर आप जून-जुलाई महीने के बीच गर्मी की छुट्टियों में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.

यह टूर पैकेज दिनांक 26 जून 2024 से दिनांक 08 जुलाई 2024 तक 12 रात और 13 दिन के लिए लॉन्च किया गया है. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. जिसमें 02 एसी की कुल 49 सीटें, 03 एसी की कुल 70 सीटें और स्लीपर क्लास की कुल 648 सीटें हैं.

Advertisement

इन स्टेशनों से चढ़ने-उतरने की सुविधा

इस यात्रा के लिए ट्रेन में उतरने/चढ़ने के स्टेशन-गोरखपुर  कप्तानगंज थावे  सिवान  छपरा  बनारस प्रयागराज  रायबरेली  लखनऊ कानपूर  उरई  झाँसी ललितपुर और बीना है. जहां से आप इस ट्रेन में चढ़ सकते हैं और उतर सकते हैं.

सुविधाएं

इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर  क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है.

कितना होगा किराया?

इस टूर के लिए इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 24300/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 22850/- है. जिसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.

Advertisement

स्टैंडर्ड श्रेणी में 3एसी क्लास में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 40600 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 38900 /- है. इसमें 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.

कम्फर्ट श्रेणी यानी 2एसी क्लास में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 53800 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 51730 /- है. जिसमें 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से दी जाएगी.

इस तरह से करें बुकिंग

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज के लिए LTC  एवं EMI (रू. 1178/- प्रतिमाह से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

Advertisement

साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: 

  • गोरखपुर-8595924273/8294814463 8874982530
  • लखनऊ  9506890926 8708785824 8287930913
  • प्रयागराज जं  8287930935 8595924294
  • कानपुर  8595924298  8287930930 
  • ग्वालियर  8595924299
  • झांसी  8595924291  8595924300 
  • वाराणसी- 8595924274/8287930937
  • आगरा- 8287930916/ 7906870378
  • मथुरा  8171606123.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement