रेल के डिब्बे में बना रेस्टोरेंट, माता वैष्णो देवी स्टेशन पर हुआ उद्घाटन

माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर अब नई सुविधा देखने को मिलेगी. यहां रेल के डिब्बे में रेस्टोरेंट बनाया गया है. इसे 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स' या 'रेलवे के फूड ऑन व्हील्स' कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया.

Advertisement
रेल के डिब्बे में बना रेस्टोरेंट रेल के डिब्बे में बना रेस्टोरेंट

सुनील जी भट्ट

  • कटड़ा,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

जम्मू और कश्मीर राज्य का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट आखिरकार खुल गया है. इसको माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर खोला गया है. अब यात्री यहां स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे.

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को इसका उद्घाटन कर दिया गया है. इसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स या रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है.

Advertisement

इसमें एक पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है. यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे.

यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा 5 सालों के लिए शुरू की गई है.

यह रेस्टोरेंट में अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई का मजा भी ले सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement