5 राज्यों के विधानसभा चुनावों (5 State Assembly Elections Result 2022) के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होना है. मतगणना से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों में सरकार बनाने को लेकर हलचल मची हुई है. कहीं बैठकों का दौर चल रहा है तो कहीं गठजोड़ के समीकरण बैठाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, नतीजों से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कूल अंदाज में एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राहुल गांधी आइसक्रीम खाते हुए नजर आए हैं.
राहुल ने इस फोटो को शेयर करते हुए वायनाड के कई स्वाद कैप्शन दिया है. तस्वीर में राहुल गांधी काफी खुश नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे हैं.
पिछले दिनों चुनाव प्रचार में बिजी थे राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर राज्यों में प्रचार में जुटे हुए थे. हालांकि उन्होंने उत्तर प्रदेश में उन्हें खास तवज्जों नहीं मिली. यूपी में राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में एक उत्साही कांग्रेस अभियान चलाया.
कांग्रेस के लिए अहम है ये चुनाव
पांच राज्यों में से चार राज्य ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस के पास जीत हासिल कर कार्यकर्ताओं को बड़ा बूस्ट देने का मौका है. क्योंकि एक तरफ जहां पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी, वहीं गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में मुख्य विपक्षी दल के रूप में दोबारा सत्ता हासिल करने का मौका है. अगर कांग्रेस इन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करती है और नतीजे उसके अनुकूल आते हैं, तो पार्टी को बड़ा बूस्ट मिलेगा.
aajtak.in