CA अन्ना सेबेस्टियन के परिवार से राहुल गांधी ने की बात, बदलाव और मुद्दे को संसद में उठाने का किया वादा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को Ernst and Young (EY) की कर्मचारी अन्ना सेबेस्टियन पेरायल के परिवार से बात की, जिनकी कथित रूप से वर्कलोड की वजह से मृत्यु हो गई थी. उन्होंने इस त्रासदी का बाद बदलाव का वादा किया है और लोकसभा में मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
राहुल गांधी ने अन्ना के परिवार से वीडियो कॉल पर बात की राहुल गांधी ने अन्ना के परिवार से वीडियो कॉल पर बात की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को Ernst and Young (EY) में काम करने वालीं अन्ना सेबेस्टियन पेरायल के परिवर से बात की है. उन्होंने बताया कि अन्ना की अत्यधिक वर्कलोड की वजह से मृत्यु हो गई थी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने एक एक्स पोस्ट में बातचीत का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें अन्ना के परिवार के साथ वीडियो कॉल पर बात करते देखा जा सकता है.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में कहा, "मैंने अन्ना सेबेस्टियन के माता-पिता से बात की, जो कि एक ब्राइट और एम्बीशियस यंग प्रोफेशनल थी, जिनकी टॉक्सिक और गंभीर वर्क कंडीशन की वजह से मृत्यु हो गई थी." उन्हें अन्ना की माता से बात करते देखा जा सकता है, जिसमें वह अपनी बात राहुल गांधी से बता रही हैं.

यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 के हटने पर क्या है राहुल गांधी का स्टैंड! हल्ला बोल में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने दिया जवाब

परिवार से किया पूर्ण समर्थन का वादा

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आगे कहा, "मैंने अन्ना के परिवार से अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता, साथ ही कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है." वीडियो कॉल के दौरान, राहुल गांधी ने अन्ना के परिवार के साथ अपना गहरा अफसोस जाहिर किया और उनसे Ernst and Young में काम के माहौल के बारे में बात की. उन्होंने पूछा, "वहां काम का माहौल कैसा था? क्या बहुत टॉक्सिक था? क्या वहां ऐसा ही हो रहा था?"

Advertisement

'गुलामों की तरह काम कर रहे बच्चे'

अन्ना की मां, अनिता ऑगस्टीन ने जवाब में कहा कि उनकी बेटी हमेशा EY में लॉन्ग वर्क आवर की शिकायत किया करती थी. उन्होंने बताया, "अन्ना को लगातार काम करना पड़ता था, रात हो शनिवार हो या रविवार. बच्चों को ऐसे काम करना पड़ता था, खासतौर पर नए एम्पलॉइज को. उसके पास अपने लिए समय नहीं था."

यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 पर राहुल गांधी क्यों कुछ नहीं बोलते? 'हल्ला बोल' में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने दिया जवाब

अनिता ऑगस्टीन ने आगे बताया कि सिर्फ भारत में ही बच्चों को ऐसे यातनाओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, "हमें 1947 में आजादी मिली, लेकिन हमारे बच्चे अभी भी गुलामों की तरह काम कर रहे हैं." इस बीच, अन्ना के पिता सिबी जोसेफ ने राहुल गांधी से इस मुद्दे को संसद में उठाने की अपील की, जिस पर कांग्रेस नेता ने जाहिर तौर पर इस मुद्दे को उठाने और अन्ना के माता-पिता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement